मालदीव की राजधानी माले में लगी भयंकर आग 4 घंटे में बुझी, 9 भारतीयों सहित 11 की जलकर मौत

 
मालदीव की राजधानी माले में लगी भयंकर आग 4 घंटे में बुझी, 9 भारतीयों सहित 11 की जलकर मौत

मालदीव (Fire in Maldives) की राजधानी माले में आज एक भयंकर अग्नि कांड हो गया जिसमें 9 भारतीयों समेत 11 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक आग इतनी भीषण रूप से लगी थी जिसे अग्निशमन कर्मियों को बुझाने के लिए चार घंटे लग गए हैं. वहीं भारतीय उच्चायोग ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. साथ ही मदद के लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं.

दरअसल, माली की जिस बिल्डिंग यह हादसा हुआ है वहां पर भरतीया समेत अन्य लोग काम कर रहे थे, जो कि दूसरी मंजिल पर मौजूद थे वहां से ही अधिकारियों को शव बरामद हुए हैं. वहीं ग्राउंड फ्लोर में कार का गैरेज था जहां से ये आग ऊपर की बिल्डिंग तक भड़की है. इस कारण ही यह बड़ा हादसा हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से आग की जोर-जोर लपटे उठती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान अग्निशमन कर्मियों की गाड़ी भी खड़ी दिख रही है, जो कि पानी का छिड़काव कर उसे बुझाने का प्रयास कर रही है.

देखिए हादसे का वीडियो

https://twitter.com/SaveMaldivess/status/1590577559351066624

वहीं हादसे के बारे में जानकरी देते हुए दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया है कि टहमें अब तक 10 शव मिले हैं.” उनका कहना है कि आग बुझाने में उन्हें करीब चार घंटे का वक्त लगा. साथ ही एक सुरक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. हालांकि अब हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

ये भी पढ़ें: अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पलटा ये फैसला, जानें राहत मिली या आफत ?

Tags

Share this story