Fifth Wave in France: फ्रांस में 5वीं लहर का कहर शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले-'तेजी से फैल रहा वायरस'

 
Fifth Wave in France: फ्रांस में 5वीं लहर का कहर शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले-'तेजी से फैल रहा वायरस'

Fifth Wave in France: कोरोना वायरस (Coronavirus in France)ने दुनिया के कई बड़े देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. पहले इस वायरस का कहर रूस में दिखा रहा था अब कोरोना फ्रांस में अपना आतंक मचाए हुए हैं. फ्रांस में कोरोना की पांचवी लहर शुरुआत हो चुकी है. जिसके कारण वहां पर रोजाना 10,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बात की जानकारी वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने एक इंटरव्यू में दी है.

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन (Olivier Veran) ने स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'उन लोगों के लिए नई चिंता पैदा हो रही है, जिन्हें उम्मीद थी कि अब संक्रमण खत्म हो रहा है. फिर उन्होंने कहा है कि वायरस तेजी से बढ़ रहा है. उनके देश में भी कई अन्य पड़ोसी देशों की तरह कोरोना वायरस की पांचवीं लहर शुरू हो चुकी है.

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘कई पड़ोसी देश पहले से ही कोविड महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहे हैं, हम फ्रांस में जिस चीज का अनुभव कर रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से पांचवीं लहर की शुरुआत जैसा दिखाई देता है.’ फ्रांस में बुधवार को कोरोना के नए मामले 11,883 दर्ज किए गए थे. आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है.

'सभी उम्र के लोग कराएं टीकाकरण'

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा था कि ’65 साल से अधिक उम्र के लोग 15 दिसंबर से पहले अपने हेल्थ पास की वैधता बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज का सबूत दिखाना होगा.’ साथ ही उन्होंने 60 लाख लोगों से आग्रह किया था कि वैक्सीन के योग्य व्यक्ति अपना पूरा टीकाकरण जरूर कराएं, खासतौर पर वो जिन्होंने अभी एक डोज भी नहीं ली है.

ऑन एयर बवाल पर PTV ने Shoaib Akhtar पर ठोका 10 करोड़ का ज़ुर्माना 

https://youtu.be/0DUEwpIXgJY

ये भी पढ़ें: 500 पुरुषों के साथ शीरीरिक संबंध बना चुकी है ये महिला, 1,000 का रखा है टारगेट

Tags

Share this story