{"vars":{"id": "109282:4689"}}

फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, Elon Musk को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना ये शख्स

 

Richest Person in The world: दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट हर साल जारी होती है, जिसमें एलन मस्क का नाम सबसे ऊपर यानि टॉप पर आता है, लेकिन इस बार फोब्र्स ने एक नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें एलन को पीछे छोड़कर दुनिया का अमीर आदमी लक्ज़री ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ( Bernard Arnault) को चुना गया है.

फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, लक्ज़री ब्रांड लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मुख्य कार्यकारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ( Bernard Arnault) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब अपने नाम कर लिया है. देखा जाए तो अरनॉल्ट के पास इस समय 185.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, इसलिए वह फोर्ब्स की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

जबकि गौर करें तो मस्क सितंबर 2021 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे हैं. वहीं इस समय मस्क के पास अभी 185.7 बिलियन डॉलर की निजी संपत्ति है, जिसकी वजह से उन्होंने अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस को रिप्लेस किया था. बता दें कि मस्क की कुल संपत्ति मूल्य में भारी गिरावट टेस्ला के शेयरों में गिरावट और ट्विटर पर 44 बिलियन डॉलर के दांव के कारण आई है. 

इस लिस्ट में भारत के ये लोग हैं शामिल

वहीं फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े पैसेवालों की एक लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें भारत के गौतम अडानी, शिव नादर और अशोक सूता का भी नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में मलेशियाई-भारतीय बिजनेसमैन ब्राह्मल वासुदेवन और उनकी वकील पत्नी शांति कंडिया भी हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन को लेकर नशे के झोंक में क्या कुछ कह गए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, देखिए वीडियो

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट