S Jaishankar: यूक्रेन से वॉर के बीच रूस के विदेश मंत्री से मिले फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर, जानिए क्या हुई बातचीत

 
S Jaishankar: यूक्रेन से वॉर के बीच रूस के विदेश मंत्री से मिले फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर, जानिए क्या हुई  बातचीत

S Jaishankar After Talks In Russia: रूस की यात्रा पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। भारत जोर देकर इस बात को दोहराता है कि दोनों देशों को बातचीत के रास्ते पर लौटना चाहिए। यहां उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मुलाकात की।

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1589966482431434752

वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर हुई बात

बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा कि हमारी बैठक हमारे संबंधों का आकलन करने और वैश्विक परिस्थितियों पर एक दूसरे के नजरिए को समझने के लिए है। हमारी बातचीत में समग्र वैश्विक स्थिति और विशिष्ट क्षेत्रीय चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा। मालूम हो कि कुछ महीनों में, कई पश्चिमी देशों के भारी दबाव के बावजूद भारत ने रूस से सस्ते दाम पर कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है।

WhatsApp Group Join Now

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा

  • ‘जहां तक द्विपक्षीय संबंधों की बात है, हमारा उद्देश्य एक समकालीन,
  • संतुलित, परस्पर लाभकारी और दीर्घकालिक साझेदारी के निर्माण का है
  • जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध उनके लिए शीर्ष मुद्दा है
  • ‘कोविड, व्यापार संबंधी मुश्किलों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है
  • लेकिन अब हम यूक्रेन युद्ध के परिणामों को इस मामले में शीर्ष पर देख रहे हैं
https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1589963858508414976

कच्चा तेल, कोरोबार समेत कई मुद्दों पर बातचीत

  • ‘आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के हमेशा बने रहने वाले मुद्दे भी हैं जिनका प्रगति तथा समृद्धि पर नकारात्मक असर होता है
  • हम दो ऐसी सरकारें हैं जिनके बीच अत्यंत स्थायी और समय की कसौटी पर खरे संबंध रहे हैं
  • हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के टारगेट्स को लेकर भी बात की।अफगानिस्तान सहित अनेक क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुयेई

ये भी पढ़ें- Vikram-S: भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम एस’ श्रीहरिकोटा से होगा लॉन्च, जानें मिशन का नाम और खासियत

Tags

Share this story