पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने रूस-यूक्रेन वार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी! बोले-'इस युद्ध में हार जाएंगे...'

 
पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने रूस-यूक्रेन वार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी! बोले-'इस युद्ध में हार जाएंगे...'

रूस और यू्क्रेन की जंग को लेकर यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ने बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि 'इस युद्ध में पुतिन हार जाएंगे, उन्हें एक देश (यानि यूक्रेन) की जनता अपनी देशभक्ति से हरा देगी'. फिर वह निशाना साधते हुए कहते हैं कि पुतिन चाइनीज राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ‘गुंडे’ हैं. ये सारी बातें पूर्व पीएम ने बोरिस जॉनसन हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के आखिरी दिन कही हैं.

चीन को मिलेगा इसका सीधा फायदा

इस दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह बर्बाद करने वाली पुतिन की मिसकैलकुलेशन एशिया के आसपास के सभी देशों में कमजोर करेगी और इसका सीधा फायदा चीन को मिलेगा. फिर वह बोलते हैं कि 'आप स्पष्ट देख सकते हैं कि इसका असर उजबेकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

'यूके यूक्रेन को करता रहेगा सपोर्ट'

इसके बाद जॉनसन अपनी भविष्यवाणी में कहते हैं कि 'मैं आपको बता दूं कि यूके यूक्रेन को सपोर्ट करता रहेगा. चाहे वो इकोनोमिकली, पोलिटिकली हो या फिर मिलिट्रिरिली हो'. जब तक वह अपने देश को वापस नहीं ले लेते. फिर जॉनसन ने व्लादिमिर पुतिन को ‘मास्टर ऑफ प्रोपगेंडा’ बताते हुए बोला कि वह अपनी ‘तय हार’ को रूस के लिए जीत में बदल देंगे. इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि वह रूसी नागरिकों से यह उम्मीद करेंगे कि वह इस स्टोरी को गुटक जाएं.

यूक्रेन-रूस के मिलेट्री औजारों का एक्सपोर्ट होगा प्रभावित

समिट के दौरान पूर्व पीएम ने कहा कि 'यूक्रेन रूस के मिलेट्री औजारों का एक्सपोर्ट भी इससे बहुत बुरी तरह से इफेक्टिव होगा, जो भी हो रहा है (यूक्रेन में) वह रूसी हथियारों के लिए बहुत बुरा विज्ञापन है'. 60 प्रतिशत मिसाइलें इनमें से बेकार निकल रही हैं. यह मेरे पहले टेनिस मैच से भी कम एक्युरेट हैं. वहीं चीन के बने हुए टायर रूसी हथियारों से लैस वाहनों के नीचे फट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मालदीव की राजधानी माले में लगी भयंकर आग 4 घंटे में बुझी, 9 भारतीयों सहित 11 की जलकर मौत

Tags

Share this story