हमले पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा दावा, बोले-'मौजूदा सरकार करवाना चाहती थी मेरी हत्या'

 
हमले पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बड़ा दावा, बोले-'मौजूदा सरकार करवाना चाहती थी मेरी हत्या'

पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले को लेकर उन्होंने अब एक बड़ा दावा किया है. इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान पाक की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'यह हमला सुनयोजित तरीके से मेरी हत्या कराने का प्रयास था इस बात को लेकर मैंने पहले ही कहा था कि मेरी हत्या करवाई जा सकती है'. साथ ही उन्होंने बताया है कि जब मुझे लोगों को समर्थन मिलने लगा तो सरकार ये हजम नहीं हुआ और उसने मेरे खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने न्यूज चैनल सीएनएन के साथ हुए इंटरव्यू में इरमान खान ये सारी बातें कही हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि गुजरांवाला रैली में उन पर की फायरिंग में उनके दाहिने पैर से तीन गोलियां निकली गई हैं. इस दौरान इमरान ने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब मुझे अपदस्थ कर दिया गया और उन्हें लगा मेरी पार्टी खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसी नहीं हुआ.

WhatsApp Group Join Now

'सरकार ने मेरे खिलाफ बनाई योजना'

फिर वह कहते हैं कि 'हमें भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिलने लगा जिसके बाद से सरकार बौखला हुई है और मेरे खिलाफ साजिश रच रही है. फिर ये लोग मुझे जान से मारने के लिए योजना बनाने लगे. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने दावा किया है कि मौजूदा सरकार ने उन पर हमले करवाकर यह दिखाना चाहती थी कि यह एक धार्मिक कट्टरपंथी समूह द्वारा कराया गया है.

आपको बता दें कि इमरान अपने काफिले के साथ मार्च निकाल रहे थे तभी उन पर एक अज्ञात हमलावर ने एके 47 से फायरिंग कर दी थी जिससे उनके पैर में गोलियां लगी थी. इस दौरान हमलावर गिरफ्तार हो गया था. हालांकि पैर से तीन गोली निकलने के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक है और फिर से वह अपने मार्च को वहां से ही निकालेंगे जहां पर उनके ऊपर हमला हुआ था.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से वॉर के बीच रूस के विदेश मंत्री से मिले फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर, जानिए क्या हुआ बातचीत

Tags

Share this story