डोमिनिका में पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल चौकसी, PM बोले- डोमिनिका से सीधे भारत भेजा जाएगा

 
डोमिनिका में पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल चौकसी, PM बोले- डोमिनिका से सीधे भारत भेजा जाएगा

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में पकड़ा गया है. एंटीगुआ मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 62 साल का चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे CID ने दबोच लिया. सूत्रों के मुताबिक, वह एंटीगुआ और बारबुडा से बोट के जरिए डोमिनिका पहुंचा था.

आपको बता दें कि एक दिन पहले यह खबर आई थी कि चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है. वहां की मीडिया के मुताबिक पुलिस रविवार से चौकसी की तलाश कर रही थी. चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15 बजे उसकी कार में देखा गया था. उसकी कार तो मिल गई, लेकिन चौकसी का पता नहीं चल पाया. इस बारे में पुलिस ने उसके वकील को भी बताया था, लेकिन उन्होंने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1397600061706571784?s=20

एंटीगुआ के PM बोले- सीधे भारत को सौंपा जाए

एंटीगुआ पीएमओ ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर सख्त कार्रवाई करे और उसे सीधे भारत को प्रत्यर्पित कर दे. साथ ही एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने कहा कि हम चोकसी को वापस नहीं लेंगे, उसने यहां से फरार होकर बड़ी गलती की है.

पीएम गैस्टन ब्राउन ने आगे कहा डोमिनिकन सरकार और वहां के कानूनी अधिकारी हमसे सहयोग कर रहे हैं. हमने इस बारे में भारत सरकार को सूचना दे दी है ताकि उसे सौंपा जा सके. वहां की सरकार हमसे और भारत सरकार के साथ सहयोग कर रही है. डोमिनिका उसे सीधे भारत भेज सकती है।.

https://twitter.com/ANI/status/1397637478186577920?s=20

क्या है मामला?

बता दें कि 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था. बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था. पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं. वह खराब सेहत का हवाला देकर भारत में पेशी पर आने से इनकार कर चुका है. इस घोटाले का मुख्य आरोपी चौकसी का भांजा नीरव मोदी लंदन की जेल में है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय परिवार ने दिखाई ईमानदारी, 10 लाख डॉलर की लॉटरी टिकट महिला को लौटाई वापस

Tags

Share this story