G-7 Summit के मंच से जारी हुए बयान से तिलमिला उठा चीन, कहा - ये हमारे आंतरिक मामलों में दखल

 
G-7 Summit के मंच से जारी हुए बयान से तिलमिला उठा चीन, कहा - ये हमारे आंतरिक मामलों में दखल

G-7 Summit: जापान के हिरोशिमा में हुए जी-7 देशों के सम्मेलन के अंत में एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिससे चीन नाराज हो गया है. चीन ने संयुक्त बयान के खिलाफ जी-7 देशों के खिलाफ कूटनीतिक तरीके से विरोध किया है. बता दें कि जी-7 देशों ने अपने संयुक्त बयान में ताइवान, पूर्वी और दक्षिण चीन सागर के मामले में चीन की कार्रवाई की निंदा की. वहीं चीन ने इस बयान को उसके आंतरिक मामलों में दखल माना है और इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन की चिंताओं के बावजूद जी-7 देश चीन के आंतरिक मामलों में दखल दे रहे हैं और उस पर लगातार हमला कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि चीन सख्त तौर पर इसकी निंदा करता है और दृढ़ता से इन आरोपों को खारिज करता है. बता दें कि यूक्रेन को भी जी-7 देशों की बैठक (G-7 Summit)में आमंत्रित किया गया था. बयान में ये भी कहा गया कि वह उम्मीद करते हैं कि चीन, यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए रूस पर दबाव बनाएगा.

WhatsApp Group Join Now

G-7 Summit के अंत में जारी किया गया ये संयुक्त बयान

जी-7 देशों की बैठक (G-7 Summit) के बाद जो संयुक्त बयान जारी किया गया, उसमें चीन का खूब जिक्र किया गया. बयान में कहा गया है कि जी-7 देश भी चीन के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन वह चीन के ताइवान, पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर के मुद्दों को लेकर चिंतित भी हैं. जी-7 देशों ने चीन में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले पर भी बात की और कहा कि तिब्बत, हॉन्ग कॉन्ग, शिनजियांग में मानवाधिकारों की स्थिति खराब है और उइगुर मुसलमानों को डिटेंशन कैंप में रखने पर भी चिंता जाहिर की.

बयान में कहा गया है, हम चीन से रूस पर अपनी सैन्य हमले को रोकने के लिए दबाव डालने और तुरंत पूरी तरह से और बिना शर्त के यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आह्वान करते हैं. हम चीन को यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत समेत क्षेत्रीय अखंडता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों के आधार पर एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति का समर्थन करने के लिए अपील करते हैं. 

ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने मोदी का किया ऐसा वेलकम जिसकी दुनियाभर में हो रही चर्चा, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Tags

Share this story