G20 Foreign Ministers Meet: कल भारत के लिए अहम दिन है क्योंकि G20 के भारत की अध्यक्षता में G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग गुरुवार 2 मार्च को होगी। भारत की अध्यक्षता में होने वाली दूसरी मंत्रीस्तरीय मीटिंग में रूस समेत कई देशों के विदेश मंत्री भारत पहुंच चुके हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में मीटिंग होगी।
क्यों अहम है ये मीटिंग
- मीटिंग में 40 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो सकते हैं
- विदेश मंत्रियों की इस मीटिंग में 30 इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन्स भी शिरकत करेंगे।
- जी20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग में पहला सत्र बहुपक्षवाद और खाद्य और ऊर्जा से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगा
- दूसरा सत्र आतंकवाद और नशीले पदार्थों, वैश्विक कौशल मानचित्रण सहित नए और उभरते खतरों पर ध्यान केंद्रित करेगा साथ ही वैश्विक प्रतिभा पूल पर भी मंथन होगा।
- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।
इन देशों के विदेश मंत्री पहुंच रहे हैं मीटिंग में
G20 FM मीटिंग, राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है। मीटिंग में 40 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी के अलावा मेजबान भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस इसमें शामिल होंगे। जबकि एफएम के स्तर पर भाग लेने वाले 9 अतिथि देशों में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई हैं।
इसे भी पढ़ें: US-China आसमान में चीन पायलट ने दी अमेरिकी जेट को धमकी, कहा- ”आगे आए तो अंजाम ठीक नहीं होगा”