G7 Summit 2021: बैठक में प्रधानमंत्री ने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का दिया नारा, मिला समर्थन

 
G7 Summit 2021: बैठक में प्रधानमंत्री ने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का दिया नारा, मिला समर्थन

दुनिया के सबसे बड़े जी7 सिखर सम्मेलन (G7 Summit) में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यानि रविवार को भाग लिया. इस दौरान आउटरीच सत्र में भाग लेते समय उन्होंने 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति के लिए एक सी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हों. वहीं चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेष रूप से पीएम के इस नारे का उल्लेख किया और मजबूत समर्थन दिया. यह जानकारी भारत सरकार के सूत्र द्वारा दी गई है.

आपको बता दें कि इस शिखर बैठक में पिछले दो दिनों से कोरोना महामारी से बचाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए चर्चा चल रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व व्यापार संगठन में कोरोना संबंधित प्रौद्योगिकियों पर TRIPS (बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार-संबंधित पहलुओं पर समझौता) छूट के प्रस्ताव के लिए G7 के समर्थन की मांग की है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1403889866073534464

आपको बता दें कि शिखर सम्मेलन में सात देशों के प्रमुख उपस्थित होते हैं. जिसमें अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, फ्रांस, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं. इस वैश्विक स्तर की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन, जर्मन चांसलर मर्केल समेत कई बड़े नेताओं के सामने सजीव संबोधित किया.

भविष्य में कोरोना जैसी दूसरी महामारी न हो: पीएम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने इस वायरस पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में कोरोना जैसी दूसरी महामारी न हो, इससे बचने के लिए लोकतांत्रिक देशों के बीच और बेहतर सामंजस्य स्थापित होना चाहिए. इसके बाद उन्होंने बताया कि भारत ने कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी है.  

इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने ओपन सोर्स डिजिटल टूल का प्रयोग कर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने, वैक्सीन प्रबंधन करने में मदद मिली है. फिर उन्होंने कहा कि हम अपने इस अनुभव को दूसरे देशों के साथ साझा करने के लिए भी तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स की दस्तक, जानें लक्षण और इलाज

Tags

Share this story