G7 Summit: PM Modi ने हिरोशिमा में जापानी पीएम किशिदा से की मुलाकात, महात्मा गांधी की मूर्ति का किया अनावरण

 
G7 Summit: PM Modi ने हिरोशिमा में जापानी पीएम किशिदा से की मुलाकात, महात्मा गांधी की मूर्ति का किया अनावरण

PM Modi in Japan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G7 Summit में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा दौरे पर हैं. पीएम मोदी (PM Modi) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा गए हैं. उन्होंने G7 की बैठक में हिस्सा लेने से पहले यहां फुमियो से मुलाकात की और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने दुनिया को शांति का संदेश भी दिया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपने G7 Summit में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1659698556217987073?s=20

PM Modi ने किया मूर्ति का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया.PM Modi ने आगे कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी. उनके लिए यह जानना एक बड़ा क्षण है कि उन्होंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है, ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें. 

https://twitter.com/ANI/status/1659708796762198016?s=20

मीडिया से बात करते हुए PM Modi ने कहा कि आज भी दुनिया 'हिरोशिमा' शब्द सुनते ही सहम जाती है. मुझे G7 Summit के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला. आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से पीड़ित है.पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है. उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1659712655530274816?s=20

साथ ही जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री PM Modi ने कहा कि मैं यहां हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व  PM Imran Khan को बड़ी राहत, लाहौर ATC ने हिंसा के 3 मामलों में अग्रिम जमानत दी

Tags

Share this story