अमेरिका में अब समलैंगिक जोड़े भी ले सकेंगे सात फेरे, बाइडेन ने 'Gay Marriage Bill' पर लगाई मुहर

 
अमेरिका में अब समलैंगिक जोड़े भी ले सकेंगे सात फेरे, बाइडेन ने 'Gay Marriage Bill' पर लगाई मुहर

America: अमेरिका में पिछले कई सालों से 'गे मैरिज बिल' (Gay marriage Bill) को लेकर हंगामा चल रहा था लेकिन अब राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बिल पर व्हाइट हाउस सेरेमनी में हस्ताक्षर कर के अपनी मुहर लगा दी है जिससे अब यह कानून बन गया है. यानि अब सेम जेंडर के लोग आपस में लीगली तौर पर शादी कर सकते हैं. इस विधेयक को पास करने के बाद बाइडन ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज एक अच्छा दिन है'.

दरअसल, पहले इस विधेयक को संसद के ऊपरी सदन ‘सीनेट’ में मंजूरी मिली. फिर बीते दिनों अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘प्रतिनिधि सभा’ ने समलैंगिक विवाह को संरक्षण देने वाले विधेयक पर अपनी मुहर लगाई. अब आज फिर बाइडन ने अपने साइन कर इसे कानून बना दिया है.

'समानता की दिशा में एक और कदम'

साइन करने के बाद बाइडन ने खुशी में ट्वीट किया और लिखा कि ‘आज काफी अच्छा दिन है. आज समानता की दिशा में अमेरिका ने एक और कदम बढ़ाया है. यह कदम स्वतंत्रता और न्याय की ओर न केवल कुछ लोगों के लिए, बल्कि सभी के लिए हैं. क्योंकि आज मैंने मैरिज बिल पर हस्ताक्षर किया है.’ 

WhatsApp Group Join Now

देखा जाए तो आज कि दिन उन हजारों लोगों के लिए बड़ा है, जिन्होंने 2015 में उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के बाद शादी रचाई है, जिसमें इन विवाहों को वैध ठहराया गया था. लेकिन ये युगल फैसले को पलट दिए जाने की आशंका के कारण चिंतित थे, लेकिन फिर से लोग लीगत तौर पर शादी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 2023 में फिर फैलेगा कोरोना! अप्रैल तक पहुंचेगा अपने चरम पर, 60% लोग होंगे संक्रमित

Tags

Share this story