रूस: वैक्सीन लगवाओ मुफ़्त 10 लाख की कार घर ले जाओ, अनोखा ऑफर

 
रूस: वैक्सीन लगवाओ मुफ़्त 10 लाख की कार घर ले जाओ, अनोखा ऑफर

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. अभी भी रोज हजारों लोगों की इससे जान जा रही है और लाखों लोग कोविड संक्रमित हो रहे हैं. वही दुनिया की तमाम सरकारे महामारी से मुक़ाबले के लिए वैक्सीनेशन को एकमात्र हथियार बनाकर इससे लड़ रही है. हालांकि बावजूद इसके कई लोग वैक्सीन की तमाम भ्रांतियों से इसे लगाने से डर रहे है लेकिन अब रूस ने अपने देश में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए एक अनोखी पहल की है.

दरअसल रूस की राजधानी मॉस्को में कोरोना वैक्सीन अभियान बेहद सुस्त गति से चल रहा है और लोग आगे आकर वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे में मॉस्को के मेयर ने ऑफर दिया है कि जो भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाएगा, उसे 10 लाख रुपए तक की कीमत की नई कार ईनाम में दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

वैक्सीनेशन की गति में होगा सुधार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने रविवार को यह घोषणा की है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को 10 लाख रुपये तक की कीमत की ब्रांड न्यू कार मुफ्त दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे टीकाकरण की दर में सुधार होगा, क्योंकि लोगों को एक नई कार घर ले जाने को मिल रही है.

मेयर ने कहा कि, "18 वर्ष से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति, जो आज 14 जून से कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेते हैं, कार जीतने की इस योजना में ऑटोमैटिक रूप से उनकी एंट्री हो जाएगी"  लोगों को वैक्सीन लेने के लिए आकर्षित करने की यह अनूठी योजना 11 जुलाई तक चलेगी.

लक्की ड्रॉ से निकाला जाएगा 20 लोगों का नाम

हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि सभी लोगों को कार नहीं दी जाएगी बल्कि विजेताओं के नाम लक्की ड्रॉ के जरिए निकाला जाएगा. लक्की ड्रॉ के माध्मय से लगभग 20 कारों को फ्री में दिया जाएगा, जिनमें से अगले कुछ सप्ताह में तकरीबन 5 कार वितरित की जाएगी.

आपको बता दें कि रूस में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण राजधानी मॉस्को में ही फैला है. रूस की राजधानी में रविवार को कोरोना के 7,704 नए मामले दर्ज किए गए, जो 24 दिसंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यााद है. कुल मिलाकर, रूस में 14,723 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 13 फरवरी के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में पॉप म्यूज़िक सुनने पर होगी 15 साल की कैद, किम जोंग का तुगलकी फ़रमान

Tags

Share this story