बिना काम के हर महीने मिल रही 8 लाख रुपए सैलरी, बॉस पर केस कर एप्लॉय बोला-'मुझे काम चाहिए'

 
बिना काम के हर महीने मिल रही 8 लाख रुपए सैलरी, बॉस पर केस कर एप्लॉय बोला-'मुझे काम चाहिए'

कंपनी में काम कर रहे एंप्लॉय अपने ऑफिस में काम को लेकर दिनभर टेंशन में रहते हैं, जिसके बाद भी उन्हें आराम तक नसीब नहीं होती है लेकिन इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक आदमी ने अपने बॉस पर इस बात के लिए केस कर दिया है कि उसे ऑफिस में काम नहीं दिया जाता है और हर महीने उन्हें 8 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इस बात पर एंप्लॉय ने कोर्ट का दरवाजा तक खटखटा दिया है, जिस पर अब फरवरी में सुनवाई की जाएगी.

दरअसल, यह मामला है आयरिश रेल विभाग (Irish Rail Department) में काम करने वाले फाइनेंस मैनेजर डर्मोट एलिस्टेयर मिल्स का. कोर्ट में दर्ज बयान के मुताबिक उनका आरोप है कि उन्हें ऑफिस में बहुत कम काम दिया जा रहा है कि क्योंकि रेलवे खातों से जुड़े कुछ मामलों पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद से उनके काम में कटौती कर दी गई है और उन्हें काम के लिए ऑफिर की तरफ से न कोई मेल किया जाता है और न ही कोई मीटिंग में बुलाया जाता है, जिससे वह बोर होते रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऑफिस में जाकर काटना पड़ता है टाइम

द मिरर से मिली जानकारी के अनुसार मिल्स का कहना है कि वह ऑफिस में अपना ज्यादातर समय अखबर पढ़ने, लंबी सैर करने और सैंडविच खाने में बिता देते हैं, जबकि उन्हें 8 लाख रुपये महीने का सैलरी मिलती है इसलिए उनका सालाना पैक करीबन 1 करोड़ रुपये का है. मिल्स कहते हैं कि उन्हें कुछ न करने के लिए ‘लाखों की सैलरी’ दी जा रही है. इसलिए अब उन्होंने काम मांगने के लिए बॉस पर केस कर कोर्ट का रुख कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हवाई में 38 साल बाद फटा दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी, लोगों को घर छोड़ने के लिए चेतावनी जारी

Tags

Share this story