इस देश में लड़कियां शादी से पहले खूब कराती थीं 'Virginity Repair', अब सरकार ने बनाया ऐसा सख्त कानून

 
इस देश में लड़कियां शादी से पहले खूब कराती थीं 'Virginity Repair', अब सरकार ने बनाया ऐसा सख्त कानून

ब्रिटेन (Britain) से एक ऐसी जानकारी सामने आई जिसे जानकर लोग हैरान हैं. मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक इस देश में लड़कियां शादी से पहले अपनी 'वर्जिनिटी रिपेयर' (Virginity Repair) करा लेती थी जिससे उनके पति को इस बात का पता न चले कि वह पहले भी किसी व्यक्ति के साथ सेक्स कर चुकी हैं. वहीं ऐसा करने पर ब्रिटेन की सरकार ने पाबंदी लगा दी है.

WION की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की सरकार ने पिछली जुलाई में 'वर्जिनिटी रिपेयर' को अपराध घोषित कर दिया था मगर डॉक्टरों और नर्सों ने इस सर्जरी को गैरकानूनी घोषित करने के लिए कहा था. इसके बाद सरकार ने इस पर विचार किया और एक कानून पेश किया.

WhatsApp Group Join Now

'अब सर्जरी कराना माना जाएगा अपराध'

फिर सरकार ने पिछले सोमवार को स्वास्थ्य देखभाल बिल में संशोधन कर जोड़ा है कि कोई भी प्रक्रिया जो हाइमन के पुनर्निर्माण का प्रयास करती है, वह अवैध होगी. भले ही सर्जरी से गुजरने वाले व्यक्ति की सहमति हो या फिर न हो. यानि कि अगर वह लड़किया या फिर महिलाएं अगर अपनी मर्जी या बिना मर्जी से यह सर्जरी कराती हैं तो वह अपराधी होंगी.  

आपको बता दें कि ब्रिटिश सरकार द्वारा 'वर्जिनिटी रिपेयर' सर्जरी को हाइमेनोप्लास्टी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस सर्जरी को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि लड़कियां सर्जरी इसलिए कराती थी ताकि शादी से पहले उनके होने वाले पति को यह ना पता लगे कि वह शारीरिक संबंध बना चुकी हैं.

Mouni Roy Wedding Photos: दुल्हन के जोड़े में खूब जमी एक्ट्रेस, BF संग शादी के बंधन में बंधीं

https://youtu.be/DolPmwr82Co

ये भी पढ़ें: यहां 1 दिन में 20 मर्दों के साथ सोने को मजबूर हैं औरतें, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Tags

Share this story