{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Greece Train Accident: ग्रीस में दो ट्रेनों की टक्कर में 26 लोगों की मौत, 85 घायल

 

Greece Train Accident: ग्रीस में दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण ट्रेन हादसे में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए. अब तक लगभग 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. घायलों को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हादसे के बाद तस्वीरों में पटरियों के किनारे ट्रेन के डिब्बे दिखाई दिए.

Train Accident

हादसे के बाद काफी देर तक ट्रेन से धुएं का गुबार उठता रहा. ग्रीस की मीडिया के मुताबिक हादसा देर रात हुआ. दुर्घटना किसकी गलती के कारण हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. एक यात्री ट्रेन उत्तरी एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी. वहीं, थेसालोनिकी से एक मालगाड़ी लारिसा शहर की तरफ आ रही थी. लारिसा के पास ही दोनों ट्रोनों के आमने-सामने से टक्कर हो गई.

https://twitter.com/ChuckCallesto/status/1630712148811759619?s=20

Greece Train Accident में डिब्बे में लगी आग

दोनों ट्रेन के भिड़ंत के बाद यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. टक्कर के बाद ट्रेन में आग भी लग गई. चार डिब्बे जलकर खाक हो गए. ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे. इनमें से 250 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकालकर बसों में थेसालोनिकी शहर के लिए रवाना किया गया.

Train Accident

एक यात्री ने बताया कि वह अपने सूटकेस से ट्रेन की खिड़की तोड़कर भागने में कामयाब रहा. चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल था और लोग चिल्ला रहे थे. बचावकर्मियों को गाड़ियों में टॉर्च लेकर फंसे यात्रियों की तलाश करते देखा गया. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: US-China आसमान में चीन पायलट ने दी अमेरिकी जेट को धमकी, कहा- ”आगे आए तो अंजाम ठीक नहीं होगा”