यूक्रेन में स्कूल के पास क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर: हादसे में गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, देखिए Video

 
यूक्रेन में स्कूल के पास क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर: हादसे में गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, देखिए Video

Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर स्कूल के पास आज यानि बुधवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें स्थानीय गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं. वहीं इस रिहाइशी इलाके में किंडरगार्टन के पास हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 10 बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया है कि कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में इमरजेंसी सर्विस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जान गंवाने वाले लोगों में 9 लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे. पुलिस के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री Denis Monastyrsky, उनके उप मंत्री Yevhen Yenin और स्टेट सेक्रेटरी Yura Lubkovich की मौत हो गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AFP/status/1615682918344540162
वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि हवा में ही ये इमरजेंसी हेलीकॉप्टर एकदम से बिगड़ जाता है जिसके कारण वह धीरे-धीरे कर के नीचे आकर गिर जाता है. फिर आखिर में यह हेलीकॉप्टर ध्वस्त होकर फूट जाता है.

देखिए हादसे का वीडियो

https://twitter.com/suchdevkarishma/status/1615644250477297670

ये भी पढ़ें: United Nation ने 7 महीने बाद ब्लैक लिस्ट में डाला लश्कर-ए-तैयबा के उपप्रमुख का नाम, जून में चीन ने लगाया था अड़ंगा

Tags

Share this story