comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाHighest Rape Rate in World: दुनियाभर के देशों में होता है महिलाओं का यौन शोषण, रेप के मामले में ये है टॉप 10 देश

Highest Rape Rate in World: दुनियाभर के देशों में होता है महिलाओं का यौन शोषण, रेप के मामले में ये है टॉप 10 देश

Published Date:

Highest Rape Rate in World: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में महिलाओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. उन्हें अपने अधिकार से वंचित रहना पड़ रहा है. एंटोनियो गुटेरेस ने आगे कहा कि कई जगहों पर स्कूल जाने वाली लड़कियों पर अपहरण और हमले का खतरा है. पुलिस उन कमजोर महिलाओं का शिकार कर रही है, जिन्हें उनकी रक्षा करनी चाहिए.

तालिबान शासित अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को विश्वविद्यालय जाने से रोक दिया गया है, उन्हें शिक्षा का अधिकार तक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में महिलाओं के अधिकारों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो महिलाओं को उनका हक मिलने में करीब तीन शताब्दियां लग जाएंगी.

सिर्फ 3 प्रतिशत रेपिस्टों को होती है सजा

बता दें कि दुनिया के कई देशों में बलात्कार की रिपोर्ट बहुत कम दर्ज की जाती है. ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में लगभग 35% महिलाओं ने अपनी लाइफ में यौन उत्पीड़न का सामना किया होता है. इनमें 40% से कम महिलाएं मदद मांगती हैं. इनमें 10% से कम कानून की मदद लेती हैं. नतीजतन, ज्यादातर बलात्कारी सजा से बच जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में केवल 9% बलात्कारियों पर मुकदमा चलाया जाता है, और केवल 3% रेपिस्टों को जेल जाना पड़ता है. 97% बलात्कारी आज़ाद घूमते हैं. 

Highest Rape Rate in World
Image credit:- Representative image

Highest Rape Rate in World

ऐसे में हम आपको दुनिया के विकसित देशों के कुछ आंकड़े बताते हैं, जिससे आप महिलाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में अंदाजा लगा पाएंगे. दरअसल, महिलाओं के साथ रेप की घटना दुनिया भर में देखने को मिलती है. ऐसे मामलों में अधिकांश पीड़ित महिलाएं चुप्पी साध लेती हैं. न सिर्फ यह भारत का हाल है बल्कि दुनिया के सबसे विकसित कहे जाने वाले अमेरिका का भी यही हाल है.  

वैसे तो महिलाओं से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले दुनिया के हर कोने से सुनाई देते हैं लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक रेप की घटनाएं साउथ अफ्रीका से सामने आती हैं. यहां हर दिन औसतन 1400 रेप की घटनाएं होती हैं. देश के मेडिकल रिसर्च काउंसिल द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक,  2009 में, यहां लगभग चार पुरुषों में से एक ने बलात्कार किया है. 

ये है भारत का हाल

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की नवीनतम रिपोर्ट में रेप (Rape) मामलों में इजाफा देखने को मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रोजाना औसतन 86 रेप के मामले दर्ज हो रहे हैं. साल 2021 में बलात्कार के कुल 31 हजार 677 मामले दर्ज हुए जिनमें से बालिगों की तुलना में नाबालिगों के साथ रेप की घटनाओं की संख्या अधिक है.

Highest Rape Rate in World

रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में बालिग महिलाओं के साथ बलात्कार के कुल 28 हजार 644 मामले दर्ज हुए तो वहीं नाबालिगों के साथ 36 हजार 069 घटनाएं हुईं. इन नाबालिगों के आंकड़े का बड़ा हिस्सा पॉक्सो के तहत दर्ज हुआ है. वहीं, अन्य मामले भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत दर्ज हुए हैं. पिछले 5 साल के आंकड़ों की तुलना में नाबालिग महिलाओं के साथ बलात्कार के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

ये हैं टॉप 10 देश (Highest Rape Rate in World)

बोत्सवाना – 92.93%
लेसोथो – 82.68%
दक्षिण अफ्रीका – 72.10%
बरमूडा – 67.29%
स्वीडन – 63.54%
सूरीनाम – 45.21%
कोस्टा रिका – 36.70%
निकारागुआ – 31.60%
ग्रेनेडा – 30.63%
सेंट किट्स एंड नेविस – 28.62%

ये भी पढ़ें: International Womens Day 2023- ऐसे हुई थी इंटरनेशनल वुमेंस डे मनाने की शुरुआत, जानें इस बार की क्या है थीम

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...