हॉलीवुड के एक्टर सीन पेन ने यूक्रेन को गिफ्ट किया अपना 'ऑस्कर अवार्ड', जानिए इसके पीछे का कारण

 
हॉलीवुड के एक्टर सीन पेन ने यूक्रेन को गिफ्ट किया अपना 'ऑस्कर अवार्ड', जानिए इसके पीछे का कारण

यूक्रेन का हमेशा से समर्थन करने वाले हॉलीवुड के जाने माने एक्टर सीन पेन (Sean Penn) ने आज अपना ऑस्कर यूक्रेन को गिफ्ट में दे दिया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. रूस और यूक्रेन के बीच की जंग के दौरान एक्टर ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ये गिफ्ट देकर अपना पूरा समर्थन दिया. साथ ही पेन ने कहा कि वह इस ऑस्कर को युद्ध के आखिरी तक रखने के लिए कहा है.

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको ने इस वीडियो को अपने ट्वीट कर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वोलोदिमिर जेलेंस्की अपने ऑफिस में बैठे होते हैं तभी हॉलीवुड के एक्टर सीन पेन जैसे ही आते हैं वैसे ही जेलेंस्की उठकर उनसे हाथ मिलाते हैं फिर दोनों के साथ बैठते हैं. इस दौरान ही पेन बैग से अपना ऑस्कर अवार्ड निकालकर और जेलेंस्की के हाथों में सौंप देते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Gerashchenko_en/status/1590089376138416128

जेलेंस्की ने अवार्ड लेने से किया इन्कार

इस दौरान की मुलाकात में पेन ने जेलेंस्की से कहा कि 'यह आपके लिए है, मुझे बाहर भयानक लग रहा है. यह एक सिर्फ प्रतीकात्मक मूर्खतापूर्ण बात है, लेकिन मुझे पता है कि यह यहां आपके साथ है तो मैं झगड़े के लिए बेहतर और मजबूत महसूस करूंगा. फिर बाद में जेलेंस्की ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को लेने से इनकार करते हुए कहा कि यह तुम्हारा है'.

इसलिए दिया अपना ऑस्कर अवार्ड

फिर जेलेंस्की कहते हैं कि यह बहुत अच्छा है, मैं सम्मानित हूं, हमें जीतना है. इसके बाद पेन बोलते हैं कि जब आप जीते, तो इसे वापस मालिबू ले लाएं. जेलेंस्की ने बाद में एक पोस्ट में लिखा कि सीन हमारे देश की जीत में विश्वास के प्रतीक के रूप में अपनी ऑस्कर प्रतिमा लेकर आए हैं. यह युद्ध के अंत तक यूक्रेन में रहेगा'. हालांकि फिर आखिरी में जेलेंस्की ने यह अवार्ड रख लिया था.

ये भी पढ़ें: एक सदस्य दिन में एक बार ही घर से जाएगा बाहर, चीन के इस शहर में ये सख्त नियम लागू

Tags

Share this story