Hush Money Case: अमेरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इसका दावा खुद ट्रंप ने ही किया है।बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2016 के चुनावी कैंपेन में अनियमित भुगतान मामले में सुनवाई चल रही है. उन्हें कभी भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है.
अगर किसी भी तरह का अभियोग आरोप डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दायर किया जाता है तो ट्रंप पहले पूर्व या मौजूद राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिन पर अपराध का आरोप लगाया जाएगा. ऐसा होने पर अगले साल होने वाले 2024 चुनाव से पहले उन्हें तगड़ा झटका लगेगा. वहीं पिछले हफ्ते के आखिरी में ट्रंप ने बयान दिया था कि वो मंगलवार को गिरफ्तार हो सकते है.जिसके बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.
Hush Money Case में आज होगी सुनवाई
न्यूयॉर्क पुलिस ने सोमवार (20 मार्च) को डोनाल्ड ट्रंप के संभावित ऐतिहासिक मामले, जिसमें एक एडल्ट स्टार को दिए गए पैसे के मामले में संभावित गिरफ्तारी को देखते हुए आगे की सुरक्षा कड़ी कर गई है. अमेरिका की फाइनेंस कैपिटल न्यूयॉर्क में सोमवार शाम को हुए विरोध प्रदर्शन में केवल कुछ दर्जन भर ट्रंप समर्थकों ने भाग लिया, हालांकि जूरी ने मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के ओर से साल 2016 में स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए पैसें की भुगतान की जांच की.
क्या है मामला?
दरअसल, न्यूयॉर्क की ग्रांड जूरी 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1.30 लाख डॉलर के भुगतान में ट्रंप की संलिप्तता की जांच कर रही है. आरोप है कि यह भुगतान इसलिए किया गया ताकि डेनियल्स रिपब्लिकन नेता ट्रंप से अपने कथित यौन संबंधों पर चुप रहें. डेनियल्स को धनराशि का भुगतान ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने किया था. कोहेन ने दावा किया था कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन द्वारा उन्हें प्रतिपूर्ति और अतिरिक्त बोनस के रूप में 4.20 लाख डॉलर का भुगतान किया गया था.
इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया और अमेरीका पर भड़के Kim Jong Un, दी परमाणु हमले की धमकी