Imran Khan Arrest Warrant: तोशा खाना केस में गिरफ्तारी के डर से भाग रहे इमरान खान! जानें क्या है मामला

Imran Khan

Twitter

Imran Khan Arrest Warrant: इमरान खान का अरेस्ट वारंट तोशा खाना केस में आया है. कोर्ट के आदेश पर इस्लामाबाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची है. इस्लामाबाद पुलिस ने इनरान खान की गिरफ्तारी पर कहा कि सभी कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद इमरान खान को गिरफ्तार किया जाएगा. इमरान खान की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. इस्लामाबाद के एसपी सिटी हुसैन ताहिर के नेतृत्व में टीम लाहौर पहुंची है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट की तरफ से तोशाखान केस में जारी गिरफ्तारी वारंट होने के बावजूद पुलिस इमरान खान को रविवार को अरेस्ट नहीं कर पाई. कई घंटे तक ड्रामा चला.

इस दौरान कहा गया कि इमरान घर पर मौजूद ही नहीं हैं. अदालत के नोटिस को भी खान के स्टाफ ने रिसीव किया. गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने अपने समर्थकों को लाहौर के अपने घर जमान पार्क के बाहर जुटा लिया है.

Twitter

Imran Khan Arrest Warrant में क्या है मामला

पुलिस रविवार को तोशाखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची. इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे. चंद घंटों बाद ही इमरान खान ने लाहौर में समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी के सामने नहीं झुका हूं, हम सिर्फ अल्लाह के सामने झुकने वाले लोग हैं.

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी का कोई इरादा नहीं है. सिर्फ वारंट उनको देना है. वहीं, पीटीआई का कहना है कि इमरान की गिरफ्तारी हो सकती है इसलिए किसी को इमरान तक नहीं पहुंचने देंगे. पुलिस का कहना है कि जो बाधा डालेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Eastern Ladakh: भारतीय जवानों ने लद्दाख में बढ़ाई निगरानी, पैंगोंग झील में घोड़े पर सवार दिखे सैनिक, जानें क्यों बढ़ी हलचल

Exit mobile version