Imran Khan: अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, रेंजर्स ने किया अरेस्ट

 
Imran Khan: अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, रेंजर्स ने किया अरेस्ट

पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार कर लिया गया हैं. GEO न्यूज के हवाले से खबर मिली है कि उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरेस्ट कर लिया है. PTI के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बता दें कि इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया.

इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान की सेना और खुफिया एजेंसियों को 'बदनाम करने और धमकाने' के लिए निंदा की थी. इमरान खान ने शनिवार को एक रैली में कहा था कि इंटर सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PTIofficial/status/1655871792957779974?s=20

Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की. वहीं पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं. उन्होंने इमरान साहब के साथ कुछ कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. बताया यह भी जा रहा है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1655873278043623424?s=20

कोर्ट ने जताई नाराजगी

इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज ने आंतरिक सचिव और आईजी को आदेश दिया है पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होना होगा. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है. कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें: China को मिलेगी कड़ी टक्कर, अमेरिका के साथ भारत ने मिलकर लिया ये बड़ा फैसला

Tags

Share this story