comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाImran Khan के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

Imran Khan के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

Published Date:

Imran Khan Arrest Warrant: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है. इस्लामाबाद पुलिस उन्हें हेलीकॉप्टर से गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन इमरान खान की चुनावी रैली की वजह से उन्हें अरेस्ट नहीं कर पाई थी. हालांकि इस्लामाबाद की अदालतों के निर्देशों के बाद इस्लामाबाद पुलिस आज (14 मार्च) कभी भी पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पहुंच सकती है. 

इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत की महिला जज को धमकी देने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट (Non-bailable Arrest Warrant) जारी किया है. जिसके कारण खान आज कभी भी गिरफ्तार हो सकते है. पाकिस्तान के जियो इंग्लिश (Geo English) न्यूज की रिपोर्ट के पूर्व प्रधानमंत्री ने सुनवाई में शामिल होने के बजाय, जज के सामने छूट के लिए याचिका दायर की और वीडियो लिंक के माध्यम से अदालती कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति का अनुरोध किया था. 

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक पिछले साल राजद्रोह के आरोप में इमरान खान की पार्टी के नेता शाहबाज गिल को गिरफ्तार किया गया था. शहबाज की रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस ने मांग की थी, जिसे जज जेबा चौधरी ने स्वीकार कर लिया था. जिसको लेकर इमरान खान एक रैली में भड़क गए थे और कहा था कि जेबा जानती थीं, उनकी पार्टी के नेता को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने जमानत नहीं दी. इसके बाद इमरान ने जेबा को देख लेने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से इमरान के ऊपर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.

तोशाखाना मामले में भी फंसे हैं ​Imran Khan

इमरान खान को प्रधानमंत्री पद में रहते हुए करीब 14 करोड़ के गिफ्ट मिले थे. जिन्हें तोशाखाने में जमा भी कर दिया गया था, लेकिन इमरान खान पर ऐसा आरोप है कि उन्होंने यह सभी गिफ्ट को सस्ते दामों में खरीद लिया और बाद में बाजार में सस्ते दामों में बेच दिया. जिनके कारण उनपर केस चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, जानें उनके बारे में सबकुछ

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...