पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पुलिस रविवार को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुंचे तो इमरान वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस नोटिस देकर लौट गई। पुलिस ने कहा- गिरफ्तारी करना मकसद ही नहीं था। अगर ऐसा करना होता तो कोई ताकत नहीं रोक सकती थी। इमरान हमें मिले ही नहीं। नोटिस इमरान की तरफ से पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रिसीव किया।
गिरफ्तारी में अड़चन न डाले-पुलिस
पुलिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी में अड़चन न डालने को लेकर PTI के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि जो लोग कोर्ट के आदेश में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इमरान गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश
इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट किया था कि इमरान गिरफ्तारी से बचने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। खान को 7 मार्च को इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश होना है। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी ने कहा- पुलिस के नोटिस में इमरान की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है। इमरान अपनी लीगल टीम के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वो अपनी आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: Russian Scientist Death: रूसी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की गला घोंटकर हत्या, जानें क्या है मामला