Imran Khan की बढ़ी मुश्किलें, घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिला गोला-बारूद का जखीरा

Imran Khan

Imran Khan

Imran Khan की गिरफ्तारी वारंट कोर्ट ने रद्द कर दिया है. उनके घर पर पुलिस के तलाशी अभियान और PTI समर्थकों के बवाल के बीच कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट रद्द किया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी. कोर्ट ने इमरान को अगली सुनवाई में उपस्थित रहने की हिदायत दी है. पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर रेड करने के दौरान पुलिस को पेट्रोल बम के साथ-साथ गोला-बारूद का जखीरा मिला है. पुलिस का कहना है कि इन हथियारों से ही पुलिस पर हमला किया जा रहा था.आज (19 मार्च) को दोपहर 3 बजे इमरान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करने वाले हैं.

इमरान खान के जमा पार्क स्थित घर के सामने से पेट्रोल बम के साथ-साथ बड़ी तादाद में गोला-बारूद भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर बंकर और रेत के बोरे भी पाए गए. पुलिस का अनुमान है कि इमरान के समर्थकों ने उनके घर को नो-गो एरिया में तब्दील कर दिया था.

Imran Khan का गिरफ्तारी वारंट कैसे हुआ रद्द

दरअसल, इमरान पेशी के लिए शनिवार को कोर्ट पहुंचे. उनके साथ उनके कई समर्थक भी कोर्ट पहुंच गए, जहां पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई. इमरान के समर्थकों ने कोर्ट परिसर पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. बवाल बढ़ता देख जज जफर इकबाल ने इमरान खान को कोर्ट के बाहर ही हाजिरी लगाकर वापस जाने की परमिशन दे दी.

पुलिस का दावा है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम पर पथराव किया या गुलेल चलाई. लेकिन झड़प के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रदर्शनकारी पर एक भी गोली नहीं चलाई. इस बीच आज (19 मार्च) को दोपहर 3 बजे इमरान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करने वाले हैं. तोशखाना मामले में पिछले कई दिनों से इमरान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार के बीच उनका यह संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Ecuador Earthquake: इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 12 की हुई मौत

Exit mobile version