{"vars":{"id": "109282:4689"}}

संकट में घिरे Imran Khan, पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ बोले-'पीएम अपनी कुर्सी छोड़ दें'

 

पाकिस्तान (Pakistan) की दशा और दिशा दोनों ही दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. वहीं अब पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार का विरोध तेजी से हो रहा है. इस बीच ही पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कथित तौर पर इमरान से इस्तीफा देने के लिए कहा है. अब ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि पीएम खुद का बचाव करने के लिए इमरजेंसी लागू कर सकते हैं.

दरअसल, 22-23 मार्च को पाकिस्तान ओआईसी के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) के 48वें सत्र की मेजबानी करेगा. वहीं पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि इमरान को सत्ता से बाहर निकालने के लिए बाजवा और तीन अन्य वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों ने मिलकर एक बैठक की थी. जिसमें पीएम को किसी भी तरह की छूट नहीं देने पर फैसला हुआ है.

'आपातकाल लगाने का नहीं है अधिकार'

इसके अलावा खबरें ये भी आ रही हैं कि पीएम इमरान खान को खुद को इस संकट में घिरा हुआ देखकर देश में इमरजेंसी भी लागू कर सकते हैं. वहीं जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान का कहना है कि इमरान खान ने बहुमत का समर्थन खो दिया है इसलिए उनके पास आपातकाल या राज्यपाल शासन लगाने का कोई भी अधिकार नहीं है.

आपको बता दें कि फजलुर ने ये बात उस समय कही है कि जब गृह मंत्री शेख रशीद ने इमरान खान को सिंध प्रांत में राज्यपाल शासन लागू करने के लिए सलाह दी थी. गौरतलब है कि बाजवा ने इमरान से कहा हैै कि वो अपनी कुर्सी छोड़ दें और अपनी जगह अपनी ही पार्टी के किसी और नेता को पीएम
बना दें.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पीएम के बदले सुर, आखिर क्यों की इमरान खान ने भारत की तारीफ ?

The Kashmir Files: पीएम ने फिल्म का किया समर्थन तो विपक्ष ने कर दी सवालों की बौछार

https://youtu.be/v_A8gxLamuc