Imran Khan को लाहौर हाई कोर्ट में किया गया पेश, PTI समर्थकों ने किया प्रदर्शन

 
Imran Khan को लाहौर हाई कोर्ट में किया गया पेश, PTI समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) आज सोमवार, 15 मई को एक बार फिर अदालत पहुंचे हैं. इस बार इमरान लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) में हाजिर हुए हैं. उनके खिलाफ एक मामले में सुनवाई चल रही है. उनके समर्थकों का हुजूम अदालत के बाहर एकत्रित हो गया है.

https://twitter.com/PTIofficial/status/1658062431741005824?s=20

पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'टॉक शो सेंट्रल' की ओर से बताया गया कि इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले में आज अदालत में सुनवाई चल रही है. उनके खिलाफ 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए थे. इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ की वारदातों को अंजाम दिया था. जिसके बाद इमरान समर्थकों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई.

WhatsApp Group Join Now

PTI ने किया शक्ति प्रदर्शन

आज इमरान खान की अदालत में पेशी के बीच उनकी पार्टी PTI ने अपने कार्यकर्ताओं से लाहौर के ज़मान पार्क में शक्ति प्रदर्शन के लिए जमा होने को कहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं से फेस मास्क, पानी की बॉटल और थोड़ी मात्रा में नमक साथ रखने के लिए कहा गया ताकि आँसू गैस से बचा जा सके.

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1658023149311500289?s=20

बड़ी संख्या में जुटे इमरान समर्थक

पाकिस्तानी चैनल के मुताबिक, इमरान अपने समर्थकों के साथ सोमवार, सुबह 11 बजे अदालत में हाजिर ​होने के लिए निकले. उनकी लाहौर हाईकोर्ट में पेशी हुई है. उनकी पार्टी पीटीआई के कुछ नेताओं ने संभावना जताई है कि इमरान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे में इमरान समर्थक बड़ी संख्या में उनके साथ रवाना हुए.

इससे पहले इमरान खान अल कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर में घंटों समय गुजारने के बाद शनिवार को लाहौर स्थित अपने आवास लौट आए थे. अब लाहौर हाईकोर्ट में ही उनके खिलाफ सुनवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें: Turkey Election 2023- तुर्किये में फिर होगा चुनाव, कल हुए इलेक्शन में नही मिला किसी को बहुमत

Tags

Share this story