Global Hunger Index में भारत 107वें पायदान पर रहा, सरकार ने रिपोर्ट का किया खंडन, जानें पूरी रिपोर्ट

 
Global Hunger Index में भारत 107वें पायदान पर रहा, सरकार ने रिपोर्ट का किया खंडन, जानें पूरी रिपोर्ट

Global Hunger Index की 2022 की सालाना रिपोर्ट आ गई है वैश्विक भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से भी भारत पिछड़ा दिखाया है. भारत की स्थिति श्रीलंका (64), नेपाल (81), बांग्लादेश (84) और पाकिस्तान (99) से भी ख़राब है.

भारत 121 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2022 में 101 से 107वें स्थान पर खिसक गया है. भारत 121 देशों में 107वें नंबर पर है. पिछले साल से छह पायदान नीचे है. 2021 में यानी पिछले साल भारत सात पायदान गिरा था. पूरे दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान से ऊपर है. तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान 109वें स्थान पर है.

Global Hunger Index में भारत 107वें पायदान पर रहा, सरकार ने रिपोर्ट का किया खंडन, जानें पूरी रिपोर्ट

भारत सरकार ने Global Hunger Index रिपोर्ट का किया खंडन

भारत सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह रिपोर्ट देश की छवि धूमिल करने की कोशिश है. ये सूचकांक भुखमरी का गलत मापदंड है. सूचकांक की गणना के लिए इस्तेमाल किये गए 4 संकेतकों में से 3 बच्चों के स्वास्थ से सम्बंधित है. इस रिपोर्ट से पूरी आबादी के बारे में नहीं बता सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

बयान में कहा गया है कि सूचकांक सिर्फ 3000 लोगों पर किये गए सर्वेक्षण पर आधारित है. जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है. केंद्र ने कहा कि हर साल प्रति व्यक्ति आहार ऊर्जा आपूर्ति, जैसा कि फूड बैलेंस शीट से एएफओ द्वारा अनुमान लगाया गया है. वह देश में प्रमुख कृषि वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि के कारण बढ़ रही है, इसलिए कुपोषण का स्तर बढ़ने की देश में कोई वजह नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: रिसर्च में दावा: पाकिस्तान के अंदर हर दो घंटे में होता है रेप, पांच सालों में हो चुके हैं 21,900 महिलाओं संग दुष्कर्म

Tags

Share this story