भारतीय रेलवे ने पाकिस्तानी रेलवे को पछाड़ा, जानें सुविधाओं के मामले में कितना आगे है भारत

 
भारतीय रेलवे ने पाकिस्तानी रेलवे को पछाड़ा, जानें सुविधाओं के मामले में कितना आगे है भारत

पाकिस्तान (Pakistan) से रोजाना कई खबरें सामने आती रहती है जिन्हें जानने के लिए लोगों के मन में काफी उत्सुकता भी रहती है. पाकिस्तान के लिए लोगों के मन में कई तरह की धारणाएं बनी हुई है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि भारत (India) का रेलवे पाकिस्तान से कितना बेहतर है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान को रेल नेटवर्क में काफी पछाड़ रखा है. चाहे वो ट्रेनों की बात हो या फिर टेक्‍नॉलॉजिकल एडवांसमेंट की. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...

भारत में प्रथम यात्री गाड़ी 15 अगस्त, 1854 को 24 मील की दूरी तय करते हुए हवड़ा से हुगली स्टेशनों के बीच चलाई गई. ब्रिटिशर्स ने जब भारत में कई जगहों पर रेल नेटवर्क (Indian Rail Network) की शुरुआत की थी, उसी समय उन हिस्‍सों में भी ट्रेनें चलाई गई थी जो कि आज पाकिस्‍तान में है.

WhatsApp Group Join Now

इन मामलों में भारतीय रेलवे है आगे

पाकिस्तान में 1861 में ट्रेनें शुरू हुईं थीं. यहां का रेल नेटवर्क भी काफी बड़ा है, जो करीब 7 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देता है. इसके लिए तकरीबन 70 हजार लोग रेलवे में काम करते हैं. ये लोग यात्री सेवाओं के साथ-साथ 11,881 किमी में फैले रेल नेटवर्क की देख-रेख का काम भी करते हैं. जबकि भारतीय रेलवे हर दिन 231 लाख यात्रियों और 33 लाख टन माल ढुलाई करती है. इसके अलावा 14 लाख कर्मचारी रेलवे भारत में काम करते हैं. सुविधाओं के मामले में भारत पाकिस्तान से काफी निकल गया है.

टेक्‍नॉलॉजिकल एडवांसमेंट के मामले में पाकिस्तान भारतीय रेलवे से काफी पीछे हैं. इसके अलावा यहां भारत के कुछ खास हिस्‍सों की तरह हाईटेक ट्रेन भी नहीं चलती हैं. पाकिस्‍तान का रेलवे भारत के अलावा अफगानिस्तान, इरान, टर्की आदि देशों से भी जुड़ा हुआ है. जबकि भारतीय रेल 17 क्षेत्रों में बंटी हुई है. वहीं भारत-पाकिस्‍तान की यात्रा करने के लिए मशहूर ट्रेन समझौता एक्‍सप्रेस (Samjhauta Express) चलती है, जो कि पुरानी दिल्‍ली से शुरू होकर लाहौर तक जाती है.

ये भी देखें: बलूच विद्रोहियों ने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की मूर्ति को बम से उड़ाया

https://youtu.be/K4fzHwYOpDU

ये भी पढ़ें: तालिबान का नया फरमान, सैलून वाले नहीं काटेंगे दाढ़ी और न ही करेंगे सेविंग

Tags

Share this story