अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर

 
अमेरिका में महंगाई बीते 40 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर

महंगाई से सिर्फ एक देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। इस लिस्ट में दुनिया का सबसे अमीर और विकसित देश अमेरिका भी बहुत आगे हैं। महंगाई के आंकड़े को देखें तो अमेरिका बीते 40 सालों के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

जून 1982 के बाद महंगाई का यह दर अभी सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। श्रम सांख्यिकी की ब्यूरो के रिकॉर्ड को देखें तो बीते महीने नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6.8% की तेज़ी देखी गई।

https://twitter.com/DerGoldreport/status/1469304053901447169?t=x625XY8LoUSh5hSo58sn0Q&s=19

एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमतों में 6.1% का इजाफ़ा हुआ तो वहीं पुरानी गाड़ी और खाने की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। हालांकि अक्तूबर के महीने में यह गति 0.9 फ़ीसद थी जबकि नवंबर में यह 0.8 फ़ीसद थी।

बाइडन के मुताबिक ये ऊर्जा और पुरानी कारों की घटती कीमतों को नहीं दर्शाएंगे। साथ ही वे अपने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के सोशल स्पेंडिंग बिल को अमेरिकी संसद में पारित करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

इस बिल के पारित होने के बाद अमेरिका में महंगाई पर लगाम लग सकता है। इस महंगाई के बढ़ने का मुख्य वजह कहीं ना कहीं कोरोनावायरस भी है।

https://youtu.be/h0fixU6jozQ

ये भी पढ़ें: Elon Musk के इंटरनेट सर्विस पर क्यों मोदी सरकार ने लगाई रोक?

Tags

Share this story