{"vars":{"id": "109282:4689"}}

पाकिस्तान में चरम पर पहुंची महंगाई! आटा 125 रुपए किलो और एक सिलेंडर 10,000 का

 

Inflation in Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत रोजाना बुरी होती जा रही है, जिसके कारण ही वहां पर महंगाई भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. वर्तमान समय में पाकिस्तान में आटा 125 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जिसे लेने के लिए भी जनता को सोचना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इस समय वहां पर सिलेंडर लेने के लिए लोगों को घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है क्योंकि गैस की काफी कमी है.

इस वजह से कमर्शियल गैस सिलेंडर 10,000 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है. जिसके कारण लोग खतरा मोल लेकर प्लास्टिक बैग्स में गैस भरवा कर इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपनी ढीगरें हाकने वाले पाकिस्तान की दशा कितनी खराब हो चुकी है जहां पर लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है.

650-700 रुपये प्रति किलो है चिकन

इतना ही नहीं पाकिस्तान में मास, पेय पदार्थों और तंबाकू भी करीब 35 प्रतिशत तक महंगे हो गई है, जबकि कपड़ों और जूतों की कीमतों में 17.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही यहां पर चिकन 650-700 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. कहा जा रहा है अगर हालात जारी रहे तो ये 800 रुपये प्रति किलो पर आ सकता है.

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में सीपीआई आधारित मुद्रास्फीति की दर दिसंबर 2022 में बढ़कर 24.5 फीसदी पर पहुंच गई है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 12.3 प्रतिशत थी. रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश जरूरी सामान आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई दर वित्त मंत्रालय के लक्ष्य 21 से 23 फीसदी से अधिक है.

ये भी पढ़ें: कौन है वो खास शख्स जिसके लिए पुतिन ने रोक दी खूनी जंग? यहां पढ़ें