IS चीफ का कैसे हुआ खात्मा? इस शख्स ने बताई आधी रात वाले ऑपरेशन की पूरी कहानी

 
IS चीफ का कैसे हुआ खात्मा? इस शख्स ने बताई आधी रात वाले ऑपरेशन की पूरी कहानी

तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध चीफ अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Husayn al-Qurayshi) को मिट्टी में मिला दिया. तुर्कीए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि इस्लामिक स्टेट की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि आधी रात में इस ऑपरेशन को चलाकर आईएस चीफ को ढेर किया गया है. वहीं तुर्कीए के राष्ट्रपति का कहना है कि "हम आतंकी संगठनों पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई जारी रखने वाले हैं'.

कहां ढेर हुआ आईएस चीफ?

समाचार एजेंसी एएफपी को एक स्थानीय शख्स ने बताया है कि यह ऑपरेशन शनिवार और रविवार की रात को शुरू हुआ था, जो कि करीबन एक घंटे तक चला है. इस दौरान जबरदस्त गोलीबारी होने के साथ ही एक तगड़ा धमाका भी हुआ है. बता दें कि जवानों ने पूरे इलाके को घेरांबंदी कर सील कर दिया था जिससे वहां पर कोई स्थीनय आदमी देख या प्रवेश न कर सके. बता दें कि तुर्की के सैन्य बलों ने उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में यह ऑपरेशन चलाकर अबू को चारोतरफ से घेरकर फिर ढेर किया है. हालांकि इस शहर पर तुर्की समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं तुर्किए के राष्ट्रपित ने कहा कि एमआईटी खुफिया एजेंसी लंबे समय से अल-कुरैशी पर नजर रखे हुए थी. उन्होंने कहा कि तुर्की लंबे समय से सीरिया के भीतर घुसकर इस्लामिक स्टेट से लड़ता रहा है. हमारा इरादा अपने देश की सीमा और सीरिया के बीच एक बफर जोन बनाने का है, जहां सीरियाई शरणार्थी बस सकें.

कौन है अबू हुसैन अल-कुरैशी?

बताते चलें कि साल 2014 में इराक और सीरिया के कुछ हिस्सों पर इस्लामिक स्टेट ने अपना कब्जा जमा लिया था और वहां पर खलीफा कानून लागू करा दिया था. इसके बाद अबु बकर अल बगदादी ने अपने आप को खलीफा घोषित कर दिया था. फिर पिछले साल नबंबर के महीने में इस्लामिक स्टेट का सरगना अल कुरैशी बना था. हालांकि अब आईएस का अधिकार क्षेत्र सिमट गया है. वहीं अब अमेरिका समर्थित फौजें और कुर्दिश समर्थित फौजें अभी भी आईएस आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर इनका सफाया कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: पुतिन और प्राइवेट आर्मी के बीच ठनी! अगर यूक्रेन से हटी सेना तो हो सकता है ‘सैन्य विद्रोह’

Tags

Share this story