comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाJaved Akhtar In Pakistan: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, लाहौर में दिए बयान से गजब धोया, जानें क्या कहा

Javed Akhtar In Pakistan: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, लाहौर में दिए बयान से गजब धोया, जानें क्या कहा

Published Date:

Javed Akhtar In Pakistan:  गीतकार जावेद अख्तर ने जिस तरह पाकिस्तान में जाकर वहां की अवाम को आईना दिखाया है। भारत में जावेद अख्तर की खूब सराहना हो रही है। कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने सवाल किया- जावेद साहब क्या आप हिन्दुस्तान जाकर वहां के लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान बड़ा फ्रेंडली, लविंग और पॉजिटिव मुल्क है। हम बम नहीं मारते, फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं।

जावेद अख्तर का जवाब

मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने लाहौर में खुले मंच से कह दिया कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। ‘हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग (आतंकी) नॉर्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।’

अपनी ही बुराई सुन पाक के लोगों ने बजाई तालियां

वायरल वीडियो में जब जावेद अख्तर पाकिस्तानियों को सरेआम सुना रहे हैं और वहां बैठी ऑडियंस तालियां बजा रही है। अपने देश की बेइज्जती पर जिस तरह पाकिस्तानी लोग तालियां बजा रहे हैं, उसकी आलोचना हो रही है। यूजर्स का कहना है कि जावेद अख्तर का खुली बाहों से स्वागत किया, एंटरटेन किया, उनके लिए गाने गाए, उनकी तरफ से अच्छे की उम्मीद थी. जो लोग तालियां बजा रहे थे, उनके बारे में तो बात ही नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: कौन सी पार्टी को सपोर्ट करते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? सुनिए इस पर उनका जवाब, खूब वायरल हो रहा वीडियो

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...