अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने पलटा ट्रंप का फैसला, टिकटॉक और वीचैट से हटाया प्रतिबंध

 
अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने पलटा ट्रंप का फैसला, टिकटॉक और वीचैट से हटाया प्रतिबंध

अमेरिकी प्रशासन ने चीन के टिकटॉक और वीचेट एप पर फ़िलहाल रोक लगाने संबंधी आदेश को वापस ले लिया है. गौरतलब है अमेरिका ने टिकटॉक और वीचेट पर रोक लगाने के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश पर रोक लगा दी है. चीन के इन ऐप्लिकेशन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की पहचान करने के लिए अमेरिका ने खुद अब समीक्षा करने का फैसला किया है.

बतादें पिछले साल सितंबर में ट्रंप ने इन दोनों एप पर बैन लगाने का ऐलान किया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उनके फैसले पर रोक लगा दी थी. वहीं व्हाइट हाउस के एक नये कार्यकारी आदेश में वाणिज्य विभाग को चीन द्वारा निर्मित, नियंत्रित या आपूर्ति किए जाने वाले ऐप से जुड़े लेन-देन का 'प्रमाण आधारित' विश्लेषण करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी खासतौर पर उन ऐप्लिकेशन को लेकर चिंतित है जो लोगों के निजी डेटा जमा करते हैं और जिनके चीनी सेना या खुफिया गतिविधियों से संबंध हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं, भारत ने भी पिछले साल चीनी एप्स टिकटॉक, वीचैट पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत की तरफ से करीब 100 चाइनीज एप पर बैन लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: “वैक्सीन लगवाएं और मुफ़्त बीयर पिएं”: राष्ट्रपति जो बाइडन का बड़ा एलान

Tags

Share this story