Khalistan Protest: खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल के झंडे और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अमृतपाल सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा कि फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह. थोड़ी देर बाद खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस के आने के बावजूद उन पर कोई असर नहीं दिखा. लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ के बाद भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर घटना की निंदा भी की.
रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर चर्चा करने के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. अमृतपाल के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का सबसे ज्यादा विरोध इंग्लैंड और कनाडा में देखने को मिल रहा है. इन दोनों देशों में रह रहे खालिस्तान मूवमेंट के हिमायती लोगों ने कई जगह प्रदर्शन किए. लंदन में कुछ लोग इंडियन एंबेसी के सामने पहुंच गए.
Khalistan Protest में पुलिस के सामने लगे नारे
अमृतपाल मामले का असर केवल हरियाणा और पंजाब तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस घटना की चिंगारी अब विदेश तक भी पहुंच गई है. लंदन में खलिस्तान समर्थकों ने एकत्र होकर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए. यही नहीं खलिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग में तिरंगे झंडे का भी अपमान किया.
पंजाब के खालिस्तान समर्थक और वारिस दे पंजाब के मुखिया अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है. गिरफ्तारी के लिए अब तक कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन अमृतपाल पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर है. पंजाब पुलिस के एक्शन के बीच हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब में 19 मार्च तक अमृतपाल के कुल 112 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अभी फिलहाल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया और अमेरीका पर भड़के Kim Jong Un, दी परमाणु हमले की धमकी