{"vars":{"id": "109282:4689"}}

दक्षिण कोरिया और अमेरीका पर भड़के Kim Jong Un, दी परमाणु हमले की धमकी

 

उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी तानाशाही रवैये से सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी धमकियों के लिए भी जाने जाते हैं. किम ने एक बार फिर धमकी दी है. लेकिन इस बार उन्होंने परमाणु हमले (Nuclear Attack) की धमकी दी है.

राज्य मीडिया KCNA ने सोमवार को कहा कि किम ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया (South korea) पर अमेरिकी (America) परमाणु संपत्ति से जुड़े संयुक्त सैन्य अभ्यास (Military Drills) का विस्तार करने का आरोप लगाते हुए युद्ध को रोकने के लिए किसी भी समय परमाणु हमले करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

दक्षिण कोरिया और अमेरीका के सैन्य अभ्यास से हैं नाराज

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से खासा नाराज हैं. वह लगातार इसे लेकर दोनों देशों पर हमलावर रहे हैं.वहीं उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास को अपने खिलाफ आक्रमण के लिए पूर्वाभ्यास बताया है. दोनों देश इस महीने की शुरुआत से अपना वार्षिक अभ्यास कर रहे हैं.

Kim Jong Un की देखरेख में हुआ अभ्यास

केसीएनए ने कहा कि अभ्यास में एक सामरिक परमाणु हमले के परिदृश्य के तहत 800 मीटर (0.5 मील) की ऊंचाई पर एक लक्ष्य को मारने से पहले एक मॉक न्यूक्लियर वारहेड से लैस एक बैलिस्टिक मिसाइल ने 800 किमी (497 मील) उड़ान भरी.यह सब किम जोंग की देखरेख में हुआ. उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य सेना की वास्तविक युद्ध क्षमता में सुधार करना और किसी भी तत्कालिक और परमाणु हमले के जवाब देने के लिए अपनी क्षमताओं को परखना था.

केसीएनए की तस्वीरों से पता चला है कि किम ने फिर से अपनी छोटी बेटी के साथ इस युद्धाभ्यास में भाग लिया था और इस दौरान मिसाइल लॉन्च होने से पहले आग की लपटें उठ रही थी.बता दें कि दक्षिण कोरिया और जापान ने रविवार को पूर्वी तट से एक उत्तर कोरियाई कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की सूचना दी थी. जो हाल के हफ्तों में मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला में लेटेस्ट है.

इसे भी पढ़ें: Ecuador Earthquake: इक्वॉडोर में भूकंप से भारी तबाही! अब तक 12 की हुई मौत