Li Quiang बने चीन के नये प्रधानमंत्री, शी जिनपिंग के माने जाते हैं बड़े करीबी

Li Qiang

New Prime Minister Of China: चीन की सत्ता में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो रहे हैं. इसी क्रम में Li Quiang चीन के नए प्रधानमंत्री बन गये हैं. झेजियांग के गवर्नर और शंघाई के पार्टी प्रमुख रह चुके ली राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बड़े करीबी माने जाते है. बता दें कि कल ही शी जिनपिंग चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति नियुक्त किये गये थे.

ली छियांग की छवि प्रो बिजनेस राजनेता की रही है. अक्टूबर 2022 में हुई चीनी संसद नेशनल पीपुल्स पार्टी की बैठक में उनको नए पीएम के तौर पर नामित किया गया था. चीन में जारी टू-सेशन के दौरान ली छियांग के नाम पर मुहर लगने के साथ ही 10 साल से नंबर 2 की कुर्सी संभाल रहे ली कछ्यांग के कार्यालय पर विराम लग गया है. 

10 मार्च को तीसरी बार राष्ट्रपति बने थे शी जिनपिंग

10 मार्च को शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन गये थे. जिनपिंग का चीन में तीसरी बार सत्ता संभालना ऐतिहासिक घटना के रुप में देखा जा रहा है. माओ त्से तुंग के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रपति के रुप में देश के शासन की बागडोर अपने हाथों से संचालित करेगा.

ये भी पढ़ें: चीनी संसद ने लगाई मुहर, राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले 5 साल तक अपने पद रहेंगे काबिज

Exit mobile version