Wine Rate Decrease in Dubai: शराब पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि दुबई में अब वाइन सस्ती हो गई है. शराब कंपनियों ने वाइन की बिक्री पर लगने वाले 30 प्रतिशत टैक्स को समाप्त कर दिया है इससे साफ है कि अब ग्राहक को कम पैसों में शराब मिलेगी. साथ ही शराब का लाइसेंस लेने के लिए अब फीस नहीं देनी होगी. हालांकि सरकार की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
दरअसल, यह ऐलान नए साल पर दुबई की दो सरकारी शराब कंपनियों (शराब विक्रेता कंपनियों) ने सत्तारूढ़ अल मख्तूम परिवार के आदेश पर किया है. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों ने तत्काल इस घोषणा की पुष्टि नहीं की है.
शराब पीने के लिए प्लास्टिक कार्ड जरूरी
दुबई में शराब पीने वालों को अपने पास एक प्लास्टिक कार्ड जरूर रखना होता है, क्योंकि यह पीने की अनुमति देता है. वहीं यहां शराब पीने वालों की कम से कम आयु 21 साल है. इसके अलावा आप बिना प्लास्टिक कार्ड के पीते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको फाइन भी देना पड़ सकता है या फिर आप गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि दुबई ने हाल में रमजान के महीने में दिन में शराब बेचने और कोविड लॉकडाउन के दौरान शराब की होम-डिलिवरी भी शुरू कर दी है. दुबई को शराब की बिक्री से अभी तक राजस्व का बड़ा हिस्सा मिला करता था जो इस नए फैसले से मिलना बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: नए साल पर भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ बड़ा करार, दोनों देश एक दूसरे पर नहीं करेंगे परमाणु हमला