Lockdown: इस देश में फिर लगा लॉकडाउन, एक हफ्ते में मिले कई नए कोरोना केस

 
Lockdown: इस देश में फिर लगा लॉकडाउन, एक हफ्ते में मिले कई नए कोरोना केस

Lockdown: चीन में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।  कोरोना महामारी के नए सिरे से सिर उठाने के बाद चीन के वुहान शहर में तीन साल बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। वुहान में कोरोना वायरस का दुनिया का पहला मामला सामने आया था।यहां वुहान से उत्तर पश्चिम में कई शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है।  

20 से 25 नए मामले सामने आए

इस सप्ताह वुहान में कोरोना के 20 से 25 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस महामारी के पूर्व अनुभवों को देखते हुए यह संख्या मामूली है, लेकिन चीन में जीरो कोविड नीति लागू है, इसलिए वहां तुरंत काबू करने के लिए लॉकडाउन व अन्य सख्त इंतजाम किए जाते हैं। जीरो कोविड नीति के तहत एक भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे इलाके में लॉकडाउन कर दिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now

2019 में भी कोरोना का पहला केस

साल 2019 में पहला केस मिलने के बाद वुहान में लॉकडाउन लगाया गया था। अब एक बार फिर कई मामले सामने आए हैं, इसलिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। वुहान कोरोना के बाद पूरी दुनिया में चर्चित हो गया है। यहां 2019 के अंत में विश्व का पहला कोरोना केस मिला था और यहीं दुनिया में सबसे पहले लॉकडाउन लगा था।

क्या है चीन की जीरो कोविड पॉलिसी

चीन ने कोरोना के मद्देनजर बेहद सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू की हुई है। इस पॉलिसी के तहत अगर किसी स्थान पर कोरोना का एक मामला भी सामने आता है तो उस इलाके को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया जाता है. वुहान में पहली बार संक्रमण की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस पॉलिसी को देशभर में लागू कर दिया था. हालांकि, चीन की इस पॉलिसी की आलोचना भी होती रही है।

ये भी पढ़ें- PM Modi: फेक न्यूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान, दी ये अहम सीख

Tags

Share this story