Bulgaria में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस में आग लगने से 46 लोगों की हुई मौत

 
Bulgaria में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस में आग लगने से 46 लोगों की हुई मौत

बुल्गारिया (Bulgaria) से इस वक्त एक बड़ी औऱ भयानक खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि आज यानि मंगलवार को सुबह के समय सवारियों से भरी बस में भयंकर आग लग गई. जिसमें बच्चों और बड़ो सहित कुल 46 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस बस में कुल 56 सवारियां बैठी हुई थी. वहीं इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं जिन्हें सोफिया (Sofia) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे पर वहां के प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने इस घटना को बहुत बड़ी त्रासदी बताया है.

WhatsApp Group Join Now

अधिकारियों ने बताया है कि सोफिया से लगभग 45 किलोमीटर पश्चिम में स्ट्रुमा हाईवे पर ये हादसा हुआ. सोफिया के आपातकालीन अस्पताल के अधिकारियों ने पता चला है कि झुलसे हुए सात लोगों ने जलती हुई बस से छलांग लगा दी थी. अंतरिम प्रधानमंत्री स्टीफन यानेव (Stefan Yanev) दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. नॉर्थ मैसेडोनिया के विदेश मंत्री बुजर उस्मानी ने कहा कि लोग इस्तांबुल से वीकेंड की छुट्टी मनाने के बाद उत्तरी मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे लौट रहे थे.

वहीं इस गृह मंत्री बॉयको राशकोव ने कहा है कि तस्वीर भयावह है. मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. बुल्गेरियाई खोजी सेवा के प्रमुख बोरिसलाव सराफोव ने कहा कि या तो ये हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ या फिर कोई टेक्निकल खराबी थी. तस्वीरों में जली हुई बस को दमकलकर्मियों और आपातकालीन कर्मचारियों से घिरा हुआ देखा गया है.

Mysteries of Kedarnath Dham केदरनाथ के रहस्य सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

https://youtu.be/08ohm9a_rB4

ये भी पढ़ें: हांगकांग में चीन का नया कानून, प्राइवेट स्कूलों में फहराया जाएगा चीनी झंडा, होगा राष्ट्रगान

Tags

Share this story