बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में लगी भीषण आग, कई परिवार हुए बेघर

 
बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में लगी भीषण आग, कई परिवार हुए बेघर

दक्षिणी बांग्लादेश (Bangladesh) के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर (Rohingya Refugee Camp) में सोमवार को भीषण आग लगने से सैंकड़ों आश्रय स्थलों को नुकसान पहुंचा और हजारों शरणार्थी बेघर हो गए. अबतक कई लोगों के मारे जाने की भी सूचना है. सरकार की शरणार्थी, राहत और प्रत्यर्पण आयोग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शमशूद दाउजा ने बताया कि कॉक्स बाजार जिले के बालूखाली शिविर में दोपहर में आग लग लग गई और यह तेजी से कम से कम चार ब्लॉक में फैल गई. साथ ही उन्होंने बताया कि तेजी से फैल रही आग को काबू में करने के लिये दमकलकर्मियों की कम से कम चार इकाइयां जुटी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉक्स बाजार इलाके में बने बालूखाली शिविर में यह आग लगी, जो कुछ ही देर में काफी बड़े इलाके में फैल गई। शरणार्थी शिविर में अस्थायी आवास टेंट, प्लास्टिक शीट और मोटी पॉलीथिन शीट के बने हुए हैं. बतादें, बांग्लादेश की सरकार ने म्यांमार से जान बचाकर भागे रोहिंग्याओं के लिए कॉक्स बाजार के पास एक बड़ा शरणार्थी शिविर बनाया हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

आग पर संयुक्त राष्ट्र भी ऐक्शन में

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी (United Nation) एजेंसी की एक प्रवक्ता लुइस डोनोवान ने ईमेल के जरिए बताया कि अग्निशमन सेवा, बचाव एवं प्रतिक्रिया दल तथा स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक आग ने आश्रयों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य सेवा स्थलों को प्रभावित किया है. स्वयंसेवी प्रभावितों की मदद कर रहे हैं.

गौरतलब है, वर्ष 2017 में म्यांमार से भागकर आए दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी कॉक्स बाजार और इसके आसपास के शिविरों में रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र और कई मुस्लिम देश रहने-खाने में इनकी मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन में सुअर का मांस नहीं होता इस्तेमाल, मुसलमान न करे चिंता: एस्ट्राजेनेका

Tags

Share this story