कुंवारी लड़कियों से हर साल शादी करता है इस देश का 'शौकीन राजा', भारत लेकर आया था 15 पत्नियां

 
कुंवारी लड़कियों से हर साल शादी करता है इस देश का 'शौकीन राजा', भारत लेकर आया था 15 पत्नियां

राजा और उसकी प्रजा के बारे में आपने सिर्फ किताबों में ही पढ़ा होगा. क्योंकि अब सभी देशों में राजा और प्रजा वाला सीन समाप्त हो चुका है. लेकिन आज भी एक देश ऐसा है जहां पर राजा के मुताबिक ही सारे काम होते हैं. साथ ही प्रजा भी राजा के आदेश का पूरा पालन करती हैं. इस देश का नाम साल 2018 में बदलकर द किंगडम ऑफ इस्वातिनी (The Kingdom of Eswatini) कर दिया गया है. ये देश अफ्रीका महाद्वीप में दक्षिण अफ्रीका से सटा हुआ है.

इस देश के राजा का नाम राजा मस्वाती (Raja Mswati) है. कहा जाता है कि ये राजा बहुत ही शौकीन हैं इसलिए ये राजा हर साल कुंवारी लड़कियों से शादी करते हैं. दरअसल, इस देश में हर साल अगस्त-सितंबर के महीने में महारानी की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में उम्हलांगा सेरेमनी का आयोजन होता है. जिसमें 10 हजार से ज्यादा कुंवारी लड़कियां और बच्चियां हिस्सा लेती हैं. यहां के राजा के सामने कुंवारी लड़कियां डांस करती हैं.

WhatsApp Group Join Now

एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा बनने वाली लड़कियों में से राजा हर साल अपनी एक रानी चुनता है. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि लड़कियां बिना कपड़ों के ही राजा और उसकी पूरी प्रजा के सामने नृत्य करती हैं. जबकि इसका कई युवतियों ने विरोध भी किया था. इसके अलावा कई लड़कियों ने इस परेड में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. वहीं राजा ने इस बात पर लड़कियों के परिवारों पर भारी जुर्माना लगा दिया था.

भारत का कर चुके हैं भ्रमण

कहा जाता है कि द किंगडम ऑफ इस्वातिनी के राजा खुद काफी शान औऱ शौकत से रहते हैं. लेकिन वहां की प्रजा बेहद गरीबी में अपना जीवन जीने को मजबूर है. आपका बता दें कि भारत अफ्रीका शिखर सम्मेलन' में राजा मस्वाती तृतीय साल 2015 में भारत भी आ चुके हैं. इस दौरान वह अपनी 15 पत्नियां, 30 बच्चे और 100 नौकरों के साथ लाए थे.

महिमा चौधरी के वर्जिनिटी वाले बयान पर मचा बवाल, KRK ने किया रियेक्ट

https://youtu.be/RMoz4W_BMh0

ये भी पढ़ें: खुलासा! जब लेना होता है कठिन फैसला तो बाथरूम में जाकर रोते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति, पत्नी को भी नहीं पता

Tags

Share this story