Mississippi Tornado: अमेरिका में टॉरनेडो से भयंकर तबाही, तेज आंधी के चलते 25 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

 
Mississippi Tornado: अमेरिका में टॉरनेडो से भयंकर तबाही, तेज आंधी के चलते 25 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Mississippi Tornado: अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार देर रात आए टोरनेडो (बवंडर) से भारी तबाही हुई है. सैकड़ों मकान और वाहन इस तबाही में तबाह हो गए. इस बवंडर की चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौकड़ों लोग घायल हो गए. इलाके में तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे. शनिवार को इमरजेंसी सर्विसेज ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. लाखों लोगों के घरों की बिजली चली गई. टारनेडो बिना कमजोर हुए 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है. टॉरनेडो से तबाह हुई इमारतों में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

इस दौरान राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया था. अलर्ट में कहा गया था कि आप जान जोखिम में डालने वाली स्थिति में हैं. यदि आप बाहर हैं तो बवंडर के साथ चल रहे मलवे के ढेर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. टारनेडो के आने के साथ ही चारों ओर घनघोर अंधेरा छा गया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JordanHallWX/status/1639614835594866689?s=20

Mississippi Tornado से हर तरफ तबाही का मंजर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के आदेश दिए. खतरनाक तूफान के चलते दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई लोग लापता हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. आज यानी रविवार रात को यहां फिर तूफान आने की आशंका है, जिससे करीब 20 लाख लोग खतरे में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टॉरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसकी वजह से मची तबाही में फैला मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा. टॉरनेडो जमीन पर करीब 1 घंटे मंडराता रहा.

टोरनोडे की रफ्तार इतनी तेज थी कि इससे घर की सारी खिड़िकियां टूट गई. आधे से ज्यादा कस्बा पूरी तरह से तबाह हो चुका है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बीच मिसिसिपी से आ रही तस्वीरों को "दिल दहलाने वाला" बताया और एक बयान में कहा कि इन विनाशकारी तूफानों से प्रभावित लोगों के लिए और अपने साथी अमेरिकियों की मदद के लिए काम कर रहे आपातकालीन कर्मियों के लिए हम जो कर सकते हैं वो करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Flour Crisis: कंगाल पाकिस्तान में गरीब जनता ने 1 किलो आटे के लिए लगाई लंबी लाइन, देखें वीडियो

Tags

Share this story