ब्रिटेन में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स की दस्तक, जानें लक्षण और इलाज

 
ब्रिटेन में कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स की दस्तक, जानें लक्षण और इलाज

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से लड़ रही है वहीं दूसरी ओर एक और वायरस की एंट्री ने लोगों को डरा दिया है. दरअसल वेल्स में मंकीपॉक्स के दो मामले सामने आए हैं, जिसने कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों को सहमा दिया है. पब्लिक हेल्थ वेल्स ने कहा कि जिन दो लोगों में मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान हुई है, वे दोनों एक ही घर में रहते हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में एक संक्रमित शख्स का इलाज इंग्लैंड के अस्पताल में किया जा रहा है और दूसरे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पब्लिक हेल्थ वेल्स ने कहा है कि जनता को बीमारी का व्यापक खतरा 'कम' है. माना जाता है कि एक शख्स विदेश में वायरस से संक्रमित हुआ, और अपने साथ रहनेवाले किसी दूसरे को बीमारी फैला दिया. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने ये एलान सांसदों की एक कमेटी को संबोधित करते हुए किया.

WhatsApp Group Join Now

क्या है यह मंकीपॉक्स?

मंकीपॉक्स वायरस काफी हद तक स्मॉलपॉक्स के वायरस की तरह ही होता है. हालांकि यह बीमारी घातक नहीं होती और विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण की संभावना कम है. यह वायरस ज्यादातर उष्णकटिबंधीय वर्षावनों के पास, मध्य और पश्चिम अफ्रीकी देशों के दूरदराज के हिस्सों में ही फैलता है. इस मंकीपॉक्स वायरस के दो मुख्य प्रकार हैं- पश्चिम अफ्रीकी और मध्य अफ्रीकी.

ये हैं लक्षण?

मंकीपॉक्स वायरस के मामले में शुरुआत में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर में दर्द, मांसपेशियों में अकड़न और दर्द होता है. इसमें भी चिकनपॉक्स की तरह ही दाने होते हैं. एक बार जब बुखार हो जाता है तो शरीर में दाने विकसित होने लगते हैं, जो अक्सर चेहरे पर शुरू होते हैं और फिर शरीर के अन्य भागों में फैल जाते हैं. इसमें आमतौर पर हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों में दाने होते हैं. यह मंकीपॉक्स वायरस 14 से 21 दिनों तक रहता है.

मंकीपॉक्स का क्या इलाज?

सेंटर फोर डिजीज एंड कंट्रोल ने कहा है कि अब तक बीमारी की कोई विशेष दवा नहीं है और न ही मंकीफॉक्स के लिए कोई वैक्सीन विकसित की गई है. लेकिन, उसे चेचक की वैक्सीन सिडोफोविर, ST-246, और वीआईजी से नियंत्रित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: इंसानों में तेज़ी से फैलने के अनुरूप बनाया गया कोरोना वायरस: रिपोर्ट

Tags

Share this story