Myanmar: म्यांमार की सेना ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां और बरसाए बम, बच्चों और महिलाओं समेत 100 की मौत

 
Myanmar: म्यांमार की सेना ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां और बरसाए बम, बच्चों और महिलाओं समेत 100 की मौत

Myanmar: म्यांमार की सेना ने मंगलवार को भीड़ पर बम बरसाए और हवाई जहाज से लगातार 20 मिनट तक फायरिंग की. इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जिसमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यूनाइटेड नेशंस ने आम नागरिकों पर म्यांमार की सेना के हवाई हमले की निंदा की है. जब ये हमला हुआ तब आम नागरिक एक कार्यक्रम में जमा हुए थे. जब हेलीकॉप्टर से बम बरसाए गए तब एक हॉल में कई स्कूली बच्चे डांस कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, गांव में सुबह 7 बजे सेना का जेट आया. जेट ने एक बम गिराया, जिसके बाद कई हेलिकॉप्टर्स से फायरिंग शुरू हो गई. ये गोलीबारी लगातार 20 मिनट तक जारी रही.

आर्मी ने जब हवाई हमला किया तो हर जगह आग और धुंआ ही धुंआ दिखा. म्यांमार की सेना ने यह हमला विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले पाजीगी इलाके में किया, जो वहां के सागैंग प्रांत में है. हमले के समय लोग एक ऑफिस के उद्घाटन के लिए जुटे थे.

Myanmar में हुए हमले की संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा

संयुक्त राष्ट्र ने आम नागरिकों पर म्यांमार की सेना के हवाई हमले की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा कि हवाई हमले की रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली है. एक रिपोर्ट में खुलासा किया था कि म्यांमार अपने ही लोगों को मारने के लिए तेजी से अपने हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है. म्यांमार पाबंदियों के कारण दूसरे देशों से हथियार नहीं खरीद सकता है. इसके चलते वो खुद अपने हथियार बना रहा है.

WhatsApp Group Join Now

म्यांमार में 1 फरवरी 2021 को सेना ने तख्तापलट कर सत्ता हासिल की थी. इसके बाद देश में इमरजेंसी लगा दी गई. इस दौरान म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद देशभर में लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Twitter पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने PM Modi, Elon Musk ने किया भी किया फॉलो

Tags

Share this story