इजराइल: जानें नए नियुक्त हुए प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट का राजनीतिक सफ़र

 
इजराइल: जानें नए नियुक्त हुए प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट का राजनीतिक सफ़र

49 वर्षीय नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर काबिज बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म हो गया. दरअसल इनको संसद में बहुमत हासिल हुआ जिसके बाद इन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है.

जानकारी के मुताबिक इजराइल संसद ‘नेसेट’ में 120 सदस्य हैं, जिसमें 60 सदस्यों ने पक्ष में और 59 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया है. वहीं नफ्ताली की सरकार में 27 मंत्री हैं जिनमें से नौ महिलाएं हैं. इस बार नई सरकार ने नई विचारधाराओं के सदस्यों को चुना है, जिसमें दक्षिणपंथी, वाम, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली एक पार्टी भी शामिल है. इसी के साथ बतौर संसद के स्पीकर के रूप में येश एतिद पार्टी के मिकी लेवी को चुना गया है. उनके पक्ष में 67 सदस्यों ने मतदान किया था.

https://twitter.com/Ostrov_A/status/1404097216508305410?s=20

माना जा रहा है जिस समय बेनेट ने संसद में अपने संबोधन के दौरान अपनी सरकार के मंत्रियों के नामों की घोषणा की थी, तब 71 साल के नेतन्याहू के समर्थकों ने संबोधन में बाधा डालने की कोशिश की. विपक्ष के शोर मचाने के बाद भी बेनेट ने अपना संबोधन पूरा किया और कहा कि 'उन्हें गर्व है कि वो अलग-अलग विचार वाले लोगों के साथ काम करेंगे'.

WhatsApp Group Join Now

नफ्ताली बेनेट के कमांडो से पीएम बनने का सफर

इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट डिफेंस फोर्सेज की एलीट कमांडो यूनिट सायरेत मटकल और मगलन के कमांडो रह चुके हैं. साल 2006 में उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में राजनीति में प्रवेश किया. इसके बाद वह नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ बनाए गए. साल 2012 में नफ्ताली बेनेट द जुइश होम नाम की पार्टी पर संसद के लिए चुने गए। बाद में वे न्यू राइट और यामिना पार्टी से भी नेसेट के सदस्य बने. 2012 से 2020 के बीच नेफ्टाली 5 बार इजरायली संसद के सदस्य बन चुके हैं. 2019 से 2020 के बीच वह इजरायल के रक्षा मंत्री भी रहे हैं.

यहूदी धर्म को मानने वाले नफ्ताली बेनेट ने हाईटेक सेक्‍टर से करोड़ों रुपये कमाए हैं. वह तेलअवीव के एक उपनगरीय इलाके में रहते हैं. उन्‍होंने अपने पूर्व सहयोगी बेंजामिन नेतन्‍याहू को मात देने के लिए मध्‍यमार्गी और वामपंथी गुटों से हाथ मिलाया है. उनकी धुर राष्‍ट्रवादी पार्टी यामिना ने मार्च में हुए चुनाव में मात्र 7 सीटें जीती थीं. पिछले दो साल में इजरायल में यह चौथी बार मतदान हुआ था. सात सीटें जीतने के बाद भी वह किंगमेकर बनकर उभरे. वह भी तब जब खुद उनकी पार्टी के एक सदस्‍य ने इस गठबंधन का विरोध किया और अपने आपको इस गठबंधन से अलग कर लिया.

जो बाइडन ने दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बेनेट को बधाई दी और कहा कि वो उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. साथ ही बाइडन ने कहा 'अमेरिका के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री याइर लापिड को बधाई देता हूं, दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर हम काम करेंगे'.

https://twitter.com/naftalibennett/status/1404150231923572736?s=20

ये भी पढ़ें: अमेरिका: बाइडन प्रशासन ने पलटा ट्रंप का फैसला, टिकटॉक और वीचैट से हटाया प्रतिबंध

Tags

Share this story