नॉर्वे पीएम ने तोड़े कोरोना नियम तो पुलिस ने भारी जुर्माना लगाकर की नज़ीर पेश

 
नॉर्वे पीएम ने तोड़े कोरोना नियम तो पुलिस ने भारी जुर्माना लगाकर की नज़ीर पेश

आए दिन भारत में अपने रसूख के दम पर कानून को ठेंगा दिखाने जैसे वाक्या सामने आते रहते है. लेकिन यूरोप के नॉर्वे जैसे छोटे मुल्क ने कल बड़ी नज़ीर पेश की है. जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी की रोकथाम के लिए लागू नियम तोड़ने पर नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग (Erna Solberg) को भारी जुर्माना भरना पड़ा है.

पुलिस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने COVID गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए अपना 60वां बर्थडे मनाने के लिए 13 परिजनों के साथ पार्टी की थी जबकि सिर्फ 10 लोगों के इवेंट्स की इजाजत है. गौरतलब है नॉर्वे में संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. यहां अब तक 1,01,960 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

Social Distancing का पालन नहीं

प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन नहीं किया गया था. इसीलिए पुलिस ने पीएम पर 20 हजार नॉर्वे क्राउन्स यानी करीब 1,75,648 रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि PM ने एक माउंटेन रिजॉर्ट में पार्टी आयोजित करने के लिए माफी भी मांगी थी.

पुलिस चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस ऐसे मामलों में जुर्माना नहीं लगाती है, लेकिन चूंकि सरकार के मुखिया की तरफ से नियमों का उल्लंघन किया गया, इसलिए जुर्माना लगाया गया. ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि नियम तोड़ने पर सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना टीका लगाने पर अब मिलेगी फ्री टैक्सी राइड और रेस्त्रो में खाना, जानें ऑफर

Tags

Share this story