NTI की वेबसाइट ने दी चान और पाकिस्तान के खुफिया नमिसाइल बेस की जानकारी,पढ़ें पूरी खबर

 
NTI की वेबसाइट ने दी चान और पाकिस्तान के खुफिया नमिसाइल बेस की जानकारी,पढ़ें पूरी खबर

आजकल सभी देश अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करने लगे हैं. NTI.ORG नाम की एक वेबसाइट जो दुनियाभर के घातक हथियारों को लेकर अपडेट देती रहती है. इस वेबसाइट ने चीन और पाकिस्तान के मिसाइल बेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

क्या होता है मिसाइल बेस

आपको बता दें कि किसी भी देश का मिसाइल बेस बेहद सीक्रेट जगह होती है जहां वो अपने देश के मिसाइल और न्यूक्लियर हथियारों को छुपाकर रखता है. वेबसाइट ने चीन और पाकिस्तान के खुफिया ठिकाने की जानकारी दी है.

क्या कहा NTI.ORG ने

NTI की वेबसाइट ने चीन और पाकिस्तान के खुफिया मिसाइल बेस के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी है.

चीन: चीन के चार मिसाइल बेस हैं. जिनमें से दो एक्टिव, एक ऑपरेशनल और एक का अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. चीन के इस लॉन्च सेंटर में जियुक्वान स्पेस लॉन्च सेंटर, ताइयुआन स्पेस लॉन्च सेंटर, शिचांग स्पेस लॉन्च सेंटर और हैनान स्पेस लॉन्च सेंटर शामिल हैं. चारों बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान: पाकिस्तान के मिसाइल बेस के बारे में वेबसाइट ने बताया कि पंजाब के सरगोधा में पाकिस्तानी मिसाइलों का बेस है. इसके साथ यहां 2 रनवे भी मौजूद है. ये वही जगह है जहां पाकिस्तान अपने हथियारों को स्टोर करके रखता है.

चीन करता रहता है सैन्य ताकत का प्रदर्शन

जिस तरह से चीन और ताइवान के बीच विवाद बढ़ रहा है, आए दिन चीन अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते रहता है. इसके साथ ही चीन अपने सैन्य ताकत में इजाफा भी करते रहता है. हाल ही में नैंसी पैलोसी की ताइवान यात्रा से चीन काफी बौखलाया हुआ था और यात्रा के बाद ताइवन के नजदीक कई चीनी लड़ाकू विमान मंडराते देखे गए.

भारत के लिए खतरे की घंटी है इनकी सैन्य ताकत में इजाफा

आपको बता दें कि आज चीन के पास दुनिया के सबसे बड़ी आर्मी है. दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान का भी इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है और इन दोनों मुल्कों का सैंन्य ताकत में इजाफा भारत के लिहाज से अच्छा नहीं है.

ये भी पढ़ें: India को मिलने जा रही है अहम जिम्मेदारियां,बढ़ते रुतबे को देखकर चीन-पाक चिंतित

Tags

Share this story