राफेल बनाने वाली डसॉल्ट कंपनी के मालिक Olivier Dassault का हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दौरान हुआ निधन

 
राफेल बनाने वाली डसॉल्ट कंपनी के मालिक Olivier Dassault का हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दौरान हुआ निधन

फ्रांस के अरबपति उद्योगपति और राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली डसॉल्ट कंपनी के मालिक ओलिवियर डसॉल्ट (Olivier Dassault) की रविवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. ओलिवियर उद्यमी सर्ग डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे थे. वह समाचार पत्र ली फिगारो के मालिक भी थे. उनकी मौत की खबर स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने ट्विटर पर दी है. डसॉल्ट 69 साल के थे.

मैक्रॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे. उन्होंने उद्योग, कानून निर्माता, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, वायु सेना में कमांडर के रूप में देश की सेवा की. उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है.

बतादे, डसॉल्ट की रविवार को उत्तरी फ्रांसीसी शहर टॉइक्स में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. इस दुर्घटना में उनके साथ पायलट भी मारा गया. प्रतिष्ठित पत्रिका  फोर्ब्स 2020 के अनुसार, ओलिवियर डसॉल्ट की संपत्ति अनुमानित तौर पर 6.3 बिलियन यूरो (7.3 बिलियन डॉलर) की थी और वे दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 361वें नंबर पर थे.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बची Imran Khan की सरकार, पक्ष में पड़े 178 वोट

Tags

Share this story