विपक्ष ने उठाया सवाल- पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?

 
विपक्ष ने उठाया सवाल- पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन की दोनों डोज़ ली है। जिसे अभी तक विश्व स्वासथ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने मान्यता नहीं दी है। इसके बाद मोदी अमेरिका कैसे जा सकते हैं? विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा यह सवाल सोशल मीडिया पर पटा हुआ है

मशहूर रियलिटी टीवी शो इंडियन आयडल के निर्माता निखिल अल्वा ने ट्वीट करके नरेंद्र मोदी से उनके वैक्सीन का नाम तक पूछ लिया उन्होंने ट्वीट किया, "पीएम की तरह मैंने भी 'आत्मनिर्भर' कोवैक्सीन लगवाई थी। ईरान और नेपाल और कुछ गिनती के देशों को छोड़ दें, तो मैं किसी और देश की यात्रा नहीं कर सकता। मैं यह सुनकर हैरान था कि प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं, जहाँ कोवैक्सीन की मान्यता तक नहीं है। इसलिए उन्होंने वास्तव में कौन-सी वैक्सीन ली थी?"

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/njalva/status/1440553820455534598?s=19

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि 'यदि मुझे सही से याद है तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कोवैक्सीन ली थी, जिसे अमेरिका की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। या फिर उन्होंने इसके अलावा कोई और वैक्सीन भी ली है या अमेरिका के प्रशासन ने उन्हें छूट दी है? देश यह जानना चाहता है।'

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1440910289730342919?s=20

सच इन सबसे दूर है:

पीएम मोदी के अलावा ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शिरकत करने के लिए अमेरिका गए हैं। जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन का एक भी टीका नहीं लगवाया है।

मसला यह है कि मोदी को न्यूयॉर्क आने का न्योता संयुक्त राष्ट्र ने दिया है। साथ ही वैक्सीन का मामला केवल भारत से जुड़ा नहीं है। बल्कि यह दुनिया के तमाम देशों से जुड़ा है। ऐसे में हर देश के पास तो वह वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकती, जिसे अमेरिका में मान्यता है. ऐसे में प्रावधानों में रियायत दी जाती है।

ये भी पढ़ें: PM Modi In America: इस तस्वीर को देख लोगों को क्यों याद आए शास्त्री जी?

Tags

Share this story